पंचमी पर नांगल में निकाला राम बारात का जुलूस
पंचमी पर नांगल में निकाला राम बारात का जुलूस
अखाड़ों में दिखाए पहलवानों ने करतब
सैकड़ों की संख्या में राम भक्त रहे मौजूद
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सतीश वर्मा
नांगल सोती।स्थानीय मुख्य बाजार वाली धर्मशाला सोमवार को हर वर्ष की भांति पंचमी के मौके पर राम बरात जुलूस का शुभारंभ किया गया। जिसमें दाे गांव के अखाड़ा जुलूस सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे ।
नांगल में हर्षोल्लास से पंचमी के मौके पर राम बरातजुलूस निकाला गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता समाजसेवी अनुज चौधरी ने फीता काटकर राम बारात का शुभारंभ किया। इस मौके पर थाना प्रभारी राकेश कुमार, राजवीर सिंह, अतुल कुमार, आदेश चौधरी, राकेश गोयल, अंकुर वर्मा,सुशील शुक्ला, रामपाल सिंह, लोकेश राजपूत, कुलदीप अग्रवाल, हेमेंद्र चौधरी,सुरेंद्र सिन्हा, अतुल अग्रवाल,राजीव गोयल, प्रियांशु जोशी,सचिन वर्मा, मुकेश शर्मा, विजय चौधरी, दिनेश भुईयार,मनोज अहलावत, सतीश वाल्मीकि, अस्वनी शुक्ला,नवीन अग्रवाल, जनेशपाल सिंह, गर्विन चौधरी, सिंधुराज आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। नांगल मुख्य बाजार वाली धर्मशाला से यह जुलूस शुरू होकर मोहल्ला टंकी वाला, मोहल्ला कश्यपयान और मोहल्ला बडतला होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा जहां राम और सीता के विवाह को संपन्न कराया गया। अखाड़ा उस्ताद नैन सिंह तथा ओमपाल सिंह की अगुवाई में अनेक पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए जिसके साथ ही इस दिन उसने प्रत्येक वर्षो की भांति सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण राम भक्तों की मौजूदगी रही।