3.50 लाख से अधिक कीमत के सोने के जेवरात लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल
मनन ढिंगरा
हरिद्वार। आज जब पैसे के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं, वहीं कुछ लोग अपनी ईमानदारी और सदाचार से समाज के सामने मिसाल पेश कर रहे हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायक घटना हरिद्वार के शिवालिक नगर निवासी अजीत पाल सिंह (सेवानिवृत बीएचईएल) के साथ घटी।
घटना के अनुसार, अजीत पाल सिंह ने अपनी पुरानी अलमारी पेंट कराने के लिए ज्वालापुर स्थित "स्वास्तिक स्टील वर्क" के मालिक राजीव कुमार को दी थी। जब राजीव कुमार ने अलमारी को पेंट करने के लिए खोला, तो उन्हें अलमारी के एक पुराने पॉकेट में सोने के जेवरात से भरा हुआ एक पर्स मिला। हैरानी की बात यह है कि अजीत पाल सिंह और उनके परिवार को इस पर्स के बारे में एक सप्ताह तक भी जानकारी नहीं थी।
जब अजीत पाल सिंह पेंट की हुई अलमारी लेने के लिए गए, तब राजीव कुमार ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए करीब 3.50 लाख रुपये के सोने के जेवरात वाला पर्स उन्हें वापस कर दिया। इस घटना से अजीत पाल सिंह अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने राजीव कुमार जी को सम्मान स्वरूप कुछ राशि देने का प्रयास भी किया, परंतु राजीव कुमार ने विनम्रता पूर्वक इसे अस्वीकार कर दिया।
राजीव कुमार "स्वास्तिक स्टील वर्क धीर वाली ज्वालापुर हरिद्वार का यह कार्य निश्चित ही समाज के लिए एक प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय उदाहरण है। उनकी ईमानदारी से समाज में विश्वास और नैतिकता की भावना को प्रोत्साहन मिलता है।