बजरंग दल ने अल्मोड़ा बस हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए रखा मौन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर पर आज मंगलवार अल्मोड़ा में वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त कर मृतक आत्माओं के लिए मौन रखा गया।
बजरंग दल के प्रांत पदाधिकारी विकास वर्मा ने कहा ऐसी घटनाएं झगझोर कर देती हैं किस प्रकार आज भी पहाड़ों का परिवहन जीवन खतरे व संघर्ष मे है कितने परिवारों ने अपने घरों के मुखिया को खो दिया कितने बच्चे अपने मां-बाप से बिछड़ गए कई मांओ ने अपने पुत्रों को खो दिया कहीं पत्नियो ने अपने पतियों को खो दिया यह चिंता का विषय की आज भी सड़क दुर्घटनाओं के लिए उत्तराखंड लगातार जाना जा रहा है। इसमें परिवहन विभाग की चूक कहे या प्रशासन की या फिर वाहन चालको का पहाड़ी मार्ग पर वाहन चलाने का सही प्रशिक्षण न होने की लापरवाही लेकिन जो हताहत होते है अकाल मृत्यु को प्राप्त होते हैं और पीछे परिवार इस दुख को कैसे सहन करता है उसे आम नागरिक के लिए ऐसे भंयकर सड़क दुर्घटनाओ में मृत्यु को प्राप्त होने की वास्तविक गंभीर चिंता कौन करेगा आज भी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है। और यह और भी चिंताजनक है कि कुछ कुत्सित मानसिकता के असामाजिक युवक के द्वारा अल्मोड़ा वाली घटना पर सोशल मीडिया पर अल्मोड़ा की अत्यंत हृदय विधायक घटना पर हर्ष व्यक्त किया गया और उसको लेकर एक पोस्ट भी की गई तत्काल पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई लेकिन यह चिंताजनक है कि समाज को बांटने वाले ऐसे लोग सामाजिक पीड़ा को हास्यपद कर समाज में विद्वेष का भाव भरते हैं और साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करते है।
सरकार के द्वारा अल्मोड़ा सड़क दुर्घटना पर तत्काल मुआवजा राशि सराहनीय कदम परंतु सड़क दुर्घटनाओ के इन हादसो के कारणो के लिए चिंता पूरे समाज को करनी होगी और रोकथाम में भूमिका निभानी होगी
उसके बाद सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं भंडारा प्रसाद रहा मौके पर उपस्थित लोगों में सामाजिक समरसता नवीन गुप्ता, मंत्री विशाल चौधरी संदीप वाधवा सुरेश गुप्ता सचिन गुजराती, श्रवण गोयल बृजेश चौहान संदीप ठाकुर प्रेम सेठी, महेश डोरा अश्वनी कुमार, व अन्य दर्जनो लोग रहे।