समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और जागरूकता का परिचय दे रहे एड. संजीव गुप्ता
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। हर व्यक्ति व्यस्त होने की बात करता है और समाज के प्रति कार्यों व्यवस्थाओ से ध्यान फेर लेता है, लेकिन इसके विपरित एडवोकेट संजीव गुप्ता ने अपनी सहजता का परिचय दिया है। वह अपने ऑफिस में रोजमर्रा के कार्यों के साथ-साथ पॉलीथिन और अन्य खाद्य सामग्रियों के रैपर्स को एक बोतल में जमा कर वेस्ट मैनेजमेंट को सौंप देते हैं उनका मानना है कि इस तरह के प्रयास से पॉलीथिन और सिंथेटिक वेस्ट को एकत्रित कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है, अगर सब एक साथ मिलकर इस तरह के प्रयासों को बल दें तो वह दिन दूर नहीं जब पूर्णतया पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर वातावरण दिखाई देगा, एडवोकेट गुप्ता समय-समय पर सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी उपस्थिति दर्ज करते रहते हैं वह कई सामाजिक संस्थानों से भी जुड़े हुए हैं , और ईमानदारी से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह बड़ी प्रतिबद्धता से कर रहे हैं।