बेरंग जीवन में खुशियों के रंग भरती ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार। पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल ) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के प्रभार में दिनांक 6/11/2024 सूर्य की पहली किरण नो परिवारों के जीवन में खुशियां लेकर आई जब कई दिनों से घर से लापता गुमशुदा बालकों को ऑपरेशन स्माइल टीम AHTU हरिद्वार द्वारा उनके परिजनों को हरिद्वार लाकर उनसे मिलवाया गया और आज का पूरा दिन भीगी आंखों और चेहरे पर सकून भरी मुस्कान से भरा रहा।
सभी बालकों के परिजनों को उनके निवास स्थान से लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक बाल कल्याण समिति हरिद्वार अध्यक्ष अंजना सैनी व सदस्यगण (मोहम्मद नोमान साबरी , मंजू अग्रवाल, सोमा देव,नीलम मेहता)के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां परिजनों व बालकों की काउंसलिंग करवाई गई और आदेश अनुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार उनको उनके परिजनों के सपुर्द किया गया।
जिन बालकों को आज उनके परिजनों के सपुर्द किया गया उनका विवरण इस प्रकार है।
1. भावेश पुत्र बबली उम्र 15 वर्ष निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को उसकी माता संतोषी देवी के सपुर्द किया गया उक्त बालक कावड़ के समय से घर से लापता था।
2. अनिकेत पुत्र गजपाल उम्र 13 वर्ष निवासी अजीतपुर चंदौसी उत्तर प्रदेश को उसके पिता गजपाल के सपुर्द किया गया जो की एक माह से घर से लापता था।
3. प्रीतम पुत्र मोहनलाल उम्र 12 वर्ष निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश को उसकी माता के सपुर्द किया गया जो की 10 दिन से घर से लापता था।
4. कृष्ण पुत्र दिलीप उम्र 10 वर्ष कटरा बांध कॉलोनी झारखंड जिसे उसकी माता के सपुर्द किया गया।
5. कामिल पुत्र नईमुद्दीन (नईम)उम्र 11 वर्ष निवासी इत्तेफाक नगर मेरठ उत्तर प्रदेश को उसके पिता के आग्रह पर उसके चाचा गयासु के सपुर्द किया गया जोकि एक सप्ताह से घर से लापता था।
6. सुभान पुत्र गयासुद्दीन उम्र 13 वर्ष निवासी इत्तेफाक नगर मेरठ उत्तर प्रदेश को उसके पिता गयासुद्दीन के सपुर्द किया गया जोकि अपने भाई कामिल के साथ आ गया था।
7. अमरेश पुत्र धनिधर उम्र 11 वर्ष निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश को उसके पिता धनिधर के सपुर्द किया गया जो की एक सप्ताह पूर्व से घर से लापता था।
8. प्रिंस पुत्र हरिश्चंद्र उम्र 10 वर्ष निवासी लाडपुर नगीना उत्तर प्रदेश को उसकी माता समरेश देवी के सुपुर्द किया गया जो तीन दिवस से घर से लापता था।
9. आशीष पुत्र देशराज उम्र 12 वर्ष निवासी अम्बाला हरियाणा को उसकी बहन रानी के सपुर्द किया गया जो की तीन दिवस पूर्व अपनी बहन व जीजा के साथ हरिद्वार आया था और उनसे रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर बिछड़ कर कहीं चला गया था।
उक्त सभी बालकों के परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम ( AHTU) द्वारा किए गए अत्यंत सहयोगपूर्ण एवं मानवीय ,मित्रतापूर्ण व्यवहार और उनके परिवारों के गुमशुदाओं को मिलाकर उनकी खुशियां वापिस लौटने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार व टीम का हार्दिक आभार जताया गया।
ऑपरेशन स्माइल AHTU टीम हरिद्वार।
1.मुo आरक्षी राकेश कुमार
2. महिला आरक्षी सुल्ताना
3. महिला आरक्षी बबीता
4. आरक्षी मुकेश कुमार
5. आरक्षी दीपक चंद।