भोजपुरी लोक समिति ने आयोजित किया छठ पूजा कार्यक्रम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी
हरिद्वार। 07/11/2024 दिन गुरुवार को परशुराम घाट गोविंदपुरी रानीपुर और शिव मंदिर सेक्टर 4 में भोजपुरी लोक समिति द्वारा छठ पूजा के लिए व्यवस्था कि गयी | ताकि सभी छठ व्रतियों के लिए जरूरी व्यवस्था की जा सके। गौरव ओझा द्वारा छठ पर्व की महत्वता को बताते हुए कहा कि कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। छठ पूजा में संतान के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु के लिए पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास किया जाता है, जिसे महिलाओं के साथ ही पुरुष भी रखते हैं। ये व्रत बेहद कठिन होता है, और ये एक ऐसा त्यौहार है जो चार दिन चलता है, पर मिठाई के नाम पर मिलावट नहीं परोसी जाती है,उंच - नीच का भेद नहीं होता, व्यक्ति-धर्म विशेष के जयकारे नहीं लगते, किसी से अनुदान और अनुकम्पा की अपेक्षा नहीं रहती है ये भी कहा गया कि उनकी समिति द्वारा निरंतर भोजपूरी लोगों के लिए एक घाट को बनाने की मांग की जा रही है । साथ ही भोजपुरी लोक समिति द्वारा नहाये खाये से लेकर छठ तक सभी श्रद्धलुओ के लिए सभी व्यवस्था करती है ताकि किसी भी श्रद्धलुओ को पूजन मे कोई अवरुद्ध ना आये। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक श्री गौरव ओझा और समिति सचिव सुनील गुप्ता ने बताया कि परशुराम घाट गोविंदपुरी और सेक्टर 4 शिव मंदिर पर सब तरह की और प्रशाद की व्यवस्था की गई है। जिसकी व्यवस्था कोषाध्यक्ष विजेंद्र वर्मा देख रहे है।और समिति के अध्यक्ष व महाप्रबंधक मानव संसाधन आलोक शुक्ला ने छठ पूजा पर अपने विचार व्यक्त किए तथा भोजपुरी लोक समिति के सदस्यो को ऐसे कार्यक्रम करने के लिए उत्साह वर्धन किया| इस अवसर पर समिति के संरक्षक सुरेश सिंह ,संजय सक्सेना एन पी रॉय जे बी सिंह अजय गुप्ता संजय सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश चौधरी ,नवीन तिवारी जी , उपाध्यक्ष डी. एन. यादव, गौरव ओझा , राधेश्याम सिंह, सचिव सुनील गुप्ता ,सहसचिव रवि यादव, डी एस बिंद, कोषाध्यक्ष विजेंद्र वर्मा ,उप कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी , छोटे लाल , अंगद यादव ,विनोद सिंह,शिव शंकर पाण्डेय, अमरेंद्र पांडेय, कमलेश राय, दीपक सिंह, अरुण शुक्ला, संतोष , राजेश, राजीव रंजन , सोनू , संजीत, रणवीर,अमृत, राजीव वर्मा, राजकुमार, कृष्ण कुमार,प्रभात त्रिपाठी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।