लक्सर पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर पशु चोर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गुलफान अहमद
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में अलग-अलग स्थान से अपने साथियों के साथ दे चुका पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम पशुओं को छोड़िए उपरोक्त एकांत में छुपा कर मौका पाकर ऊंचे दामों में बेचता था आरोपी के कब्जे से अलग-अलग घटनाओं में चोरी की तीन भैंस बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में हो रही लगातार पशुओं की चोरी की घटनाओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वह इस प्रकार की घटना पर पूर्णता अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र अधिकारी लक्सर को निर्देशित किया गया था उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा टीम में गठित कर मैन्युअल जानकारी जुटाना हुए दिनांक 7.11.24 को दोहराने चेकिंग सैदाबाद से खेड़ी खुर्द को जाने वाले रास्ते के पास गन्ने के खेतों से आरोपी अनवर के कब्जे से दो बड़ी भैंस है एक छोटी कटिया भैंस का बच्चा बरामद किया गया जिन पशुओं को आरोपित द्वारा अपने अन्य चार साथियों के साथ छुपा कर रखा जाता जो मौके से फरार हो गए जिनकी तलाक जारी है आरोपित से गहनता से पूछताछ करने आरोपी ने थाना क्षेत्र में रात्रि दिनांक 3.10.2024 को ग्राम रोशनी से एक बड़ी भैंस तथा दूसरी भैंस वह छोटी कटिया दिनांक 1/11/24 को ग्राम हुसैनपुर स्कूल के पास से चुराई थी
नाम पता आरोपी
अनवर अब्बास पुत्र मुंतज़िर निवासी मल्लूपुरा केवल पुरी थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग
मुकदमा संख्या 1131/24. धारा 305 bns वे बढ़ोतरी धारा 317 (2) 3(5) bns
मुकदमा संख्या 1133/24 bns बढ़ोतरी धारा 317 ( 2 ) 3 (5)bns
मुकदमा संख्या 633 /24 धारा 305 ए bns (थाना पथरी) बरामदगी पथरी
दो बड़ी भैंस एक कटिया भैंस का बच्चा पुलिस
पुलिस टीम
वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गोरला
उप निरीक्षक हरीश गैरोला
उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह
हेड कांस्टेबल रियाज अली
हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश
कांस्टेबल संदीप रावत
0 कांस्टेबल अर्चित नौटियाल।