लक्सर में आरबीएनएस शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ
जपप्रीत सिंह
हरिद्वार। लक्सर में गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया है। खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा श्री श्याम वीर सैनी पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद किसान नेता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने आरबीएनएस शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ किया।
लक्सर में राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल के पेराई सत्र 2024 25 का शुभारम्भ शुगर मिल श्री गुरुद्वारे में अरदास लगाने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के बाद शुभारंभ किया गया। इस दौरान मिल में गन्ना लेकर आये प्रथम बैलगाडी व, प्रथम ट्रैक्टर ट्राली ! प्रथम ट्रक का खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन श्यामवीर सैनी हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने पूजन कर वाहन चालकों को माल्यार्पण और अंगवस्त्र उपहार स्वरूप भेंट किया गया और तौल कार्य प्रारंभ किया गया खानपुर विधायक उमेश कुमार एव जीएम एसपी सिंह के द्वारा मिल अधिकारियों एवं आये हुए किसानों को पेराई नवीन सत्र के शुभारंभ की शुभकामनाएं दीं गयीं साथ ही चीनी मिल द्वारा कृषको को दी जाने वाली सुविधाओं एवं उचित गन्ना मूल्य व त्वरित भुगतान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जीएम एसपी सिंह ने बताया कि जिस प्रकार हमारी मिल की पेराई क्षमता का विस्तार किया गया है उसी प्रकार इस पेराई सत्र में यदि हमारा लक्ष्य पूर्ण हो जाता है तो आगे भी विस्तार आगामी पेराई सत्र में किया जाएगा।जीएम एसपी सिंह ने सभी कृषकों से अनुरोध किया कि पेराई के लक्ष्य को पूर्ण करने में सहयोग दें जीएम एसपी सिंह ने बताया कि चालू पेराई सत्र हेतु पूर्व से अधिक पेराई का लक्ष्य रखा गया है जिसे प्राप्त करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है गन्ना कृषकों से रूबरू होते हुए कहा कि कृषकों को गन्ना आपूर्ति से लेकर भुगतान तक कोई समस्या नहीं होने देंगे वही खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे हरिद्वार क्षेत्र के 80% लोग खेती पर निर्भर है उन्होंने कहा इस बार गन्ने की फसल अच्छी है जिससे किसानों के चेहरो पर खुशी है कहां की पेराई सत्र शुरू होने से कहीं ना कहीं किसानो का गन्ना समय से मिल में जाएगा और किसानो को समय से भुगतान मिलेगा जिससे किसान अपनी जरूरतो को पूरा कर सकेंगे उन्होंने सभी किसान भाइयों एवं किसान नेताओं को शुगर मिल के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी वही इस मौके पर हरिपाल सिंह डायरेक्टर शुगर मिल शुगर मिल प्रबंधक एसपी सिंह राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत भाजपा नेता प्रमोद खारी बार अध्यक्ष सहदीप सिंह प्रधान समय सिंह भाजपा नेता कुलदीप सिंह निशित कुमार हर्ष कुमार किसान नेता नितिन चौधरी राष्ट्रीय सचिव भारतीय किसान यूनियन भानु चौधरी कीरत सिंह सचिन गुर्जर भारतीय किसान यूनियन तोमर प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा कुशल पाल सिंह शेखपुरी संदीप बसेड़ी पूर्व चेयरमैन चौधरी भीम सिंह निवर्तमान अध्यक्ष अमरीश गर्ग सहित सैकड़ो किसान एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।