हरिद्वार के विभिन्न गंगा घाटों पर धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व
राजेंद्र चौहान/प्रियंका चौहान/खुशबू चौहान
हरिद्वार। हरकी पैड़ी समेत तमाम घाट बिहार और पूर्वांचल के लोगों से पट गया है. जिससे ऐसा लग रहा था, यह उत्तराखंड नहीं पूर्वांचल हो. अस्ताचल सूर्य को अर्घ देने व्रती महिलाएं काफी उत्साह में नजर आईं आपको बता दें कि बिहार और पूर्वांचल की सबसे महत्वपूर्ण लोक पर्व छठ पूजा हरिद्वार में भी पूरे श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर अस्ताचल सूर्य को अर्घ देने के लिए बिहार और पूर्वांचल के लोग जमा हो गए थे. जहां उन्होंने विधि विधान के साथ सूर्य को अर्घ दिया और उनसे समाज की उन्नति के साथ परिवार के कल्याण की कामना की. उधर, लक्सर में भी मेला जैसा माहौल नजर आया. विमला पांडेय ने बताया कि जो भी सूर्य भगवान की आराधना सच्चे मन से करता है, उसकी सभी कामनाएं पूरी होती है और धन धान्य से पूर्ण हो जाता है।