पेड़-पौधे प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं इनकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है : अंजलि रानी
सचिन शर्मा
हरिद्वार। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार में विकासखंड रुड़की की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंजलि रानी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत रूड़की में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलड़ी रूड़की में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंजलि रानी के द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमे छात्र छात्राओं और प्रधानाचार्य सुबोध नैन,अध्यापक श्रीमती आंचल चौधरी,सोनिया, अराधना, सुशांत, कीर्तिका, दिव्या, वंश,के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अंजलि रानी ने कहा की जंगल, पेड़ पौधे प्रकृति की अनमोल धरोहर है। वन संपदा को सुरक्षित करके ही हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। प्रकृति का वरदान है। यह वनों का सुंदर संसार इसलिए हम सभी को सहर्ष संकल्पित होकर एकता के साथ सदैव प्रकृति के प्रति समर्पित रहना चाहिए।