मसूरी में टीआरओटी इलेक्ट्रीक टेम्पो का हुआ सफल ट्रायल
सुनील सोनकर
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में साइकिल रिक्शा के जगह गोल्फ कार्ट ओर टीआरओटी इलेक्ट्रीक टेम्पो चलाये जाने को लेकर जिला प्रषासन द्वारा कवायद की जा रही है। जिसको लेकर मसूरी में मसूरी नगर पालिका परिशद, परिवहन विभाग और मसूरी पुलिस द्वारा मसूरी के दो किलोमिटर की मालरोड में टीआरओटी इलेक्ट्रीक टेम्पो का ट्रायल किया। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी, एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह इलेक्ट्रिक टेम्पो में बैठकर मालरोड पर चले वह उनके द्वारा मालरोड की खडी चढाई में भी टेम्पो में सवार होकर गए। बता दे कि नगर पालिका परिषद मसूरी में कुल 121 साइकिल रिक्शा पंजीकृत है। सभी पंजीकृत रिक्शों को अब पुनर्वसित किया जाना है। इससे पूर्व साल 2017 में मसूरी में ई-रिक्शा संचालन का सफल ट्रायल भी किया गया था परन्तु ई-रिक्शे का संचालन नही हो पाये। मसूरी के रिक्शा संचालकों के साथ कई बैठकें भी आयोजित की जा चुकी है। रिक्शा चालकों ने टीआरओटी इलेक्ट्रिक टेम्पो लाने का स्वागत किया है। इसके लिए उन्होंने नगर पालिका, परविहन विभाग और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। रिक्शा चालकों का कहना है कि वो लगभग 25 सालों से रिक्शा चला रहे हैं। लेकिन उनका रूट निर्धारित है इसके साथ ही टैक्सी स्कूटी संचालन से उनके रोजगार पर प्रभाव पड़ा है। टीआरओटी इलेक्ट्रीक टेम्पो आने से पर्यटकों को सुविधाएं भी मिलेगी और उनके कार्य में भी वृद्धि होगी। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी देहरादून द्वारा मसूरी में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था कि मसरी में टीआरओटी इलेक्ट्रिक टेम्पो चलाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देषों के बाद मसूरी के मालरोड में टीआरओटी इलेक्ट्रीक टेम्पो का ट्रायल किया गया जो सफल रहा। उन्होने कहा कि टीआरओटी इलेक्ट्रिक टेम्पो के ट्रायल की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी। उन्होने कहा कि मसूरी में 121 साइकिल रिक्षा चालकों को ही टीआरओटी इलेक्ट्रिक टेम्पो में समायोजित किया जायेगा। उन्होने कहा कि इलेक्ट्रीक टेम्पो के मसूरी में संचालन के रूट भी उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद ही निर्धारित किये जायेगे।मसूरी एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया ने बताया कि मसूरी में इलेक्ट्रीक टेम्पो का सफल ट्रायल मालरोड में किया गया है उन्होने द्वारा रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को दी जाएगी जिसके बाद मसूरी मालरोड और अन्य जगहों पर इलेक्ट्रिक टेम्पो के संचालन के लिये नीति बनाई जाएगी व इलेक्ट्रिक टेम्पो को मसूरी में संचालन को लेकर विचार किया जायेगा।