खिर्सू ब्लॉक स्तरीय बाल चौपाल प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा में हुई आयोजित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव के सौजन्य से छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु खिर्सू की ब्लाक स्तरीय बाल चौपाल प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा में आयोजित की गई। प्राथमिक स्तर की पेन्टिंग प्रतियोगिता (स्वच्छ विद्यालय) में इशिका पंवार प्राथमिक विद्यालय मरखोडा प्रथम
वही जूनियर स्तरीय निबंध प्रतियोगिता स्वास्थ्य एवं स्वच्छ परिवेश में प्रथम स्थान कु.तनवी पी.एम.राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर,द्वितीय स्थान तनिषा राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा,तृतीय स्थान दिव्यांग राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह रहे वही सीनियर वर्ग निबंध पडित जवाहर लाल नेहरू में कु.वंशिका रावत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू ने प्रथम,द्वितीय स्थान कु.कशिश राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा व योगेश कपरवाण राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल रहे। प्रथम स्थान प्राप्त छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। आयोजन में निर्णायक बबिता भूषण,अनिल थपलियाल,विकास चंद्र,रविलाल शाह,महेश गिरि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा कैलाश पुण्डीर व संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता बबिता भूषण ने किया प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा जहां इस तरह की गतिविधियों को छात्र छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैं वही उनके लिए भविष्य के लिए एक बेहतर अवसर भी देता है। आयोजन में सहयोग देवेंद्र रावत,जय प्रकाश डिमरी,नवीन रतुडी,प्रज्ञा का रहा।