भव्य जल कलश यात्रा के साथ श्रीक्षेत्र के न्यू कमलेश्वर में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीक्षेत्र के न्यू कमलेश्वर मोहल्ले स्थित विजया चौहान धर्मपत्नी हरेन्द्र सिंह चौहान के सौजन्य से न्यू कमलेश्वर मौहल्ला में नो दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का भव्य जल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। कलश कथा स्थल से अलकनंदा नदी तट से भगवान कमलेश्वर मन्दिर में पूजा आराधना के साथ पुनः कथा स्थल न्यू कमलेश्वर मौहल्ला पहुंची। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा निकली। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य पंडित भुवन चन्द्र उनियाल ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत कथा ऐसी कथा है,जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण का आयोजन होता है,वहां सदैव रिद्धि सिद्धि प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है,जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद् देवी भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
इस अवसर पर आयोजक हरेंद्र सिंह चौहान,विजया चौहान,व्यासपीठ पर विराजमान बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य पंडित भुवन चंद्र उनियाल,मुख्य आचार्य पंडित आनन्द प्रकाश नौटियाल,आचार्य आशीष मैठाणी,पण्डित रोहन उनियाल,संजय कृष्ण ध्यानी,सुमित रतूड़ी,शिव बडोनी,रोहित बहुगुणा,राशिसं के मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी,बीरेंद्र सिंह राणा,जसपाल चौहान,गम्भीर रौतेला,डॉ.ताजबर कण्डारी,गोपाल सिंह रौतेला,रमेश बडोनी,राजकिशोर सिंह रौथाण,पी.एन.नौटियाल,गिरीश उनियाल,आशाराम उनियाल,गिरीश बंगवाल,लाल सिंह नेगी आदि कई लोग मौजूद थे।