मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा मसूरी की विभिन्न समस्या को लेकर विभिन्न विभागों को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होने मसूरी में लगभग 5000 कर्मचारी विभिन्न संस्थानों और प्रतिष्ठानों में कार्यरत हैं और मसूरी में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अधिकांश सभी कर्मचारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम में पंजीकृत हैं। पिछले 15 दिनों से मसूरी स्थिति कर्मचारी राज्य बीमा निगम का कार्यालय कुछ कारणों से बंद है जिस कारण मसूरी के समस्त कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड रहा है। जिसको लेकर उन्होने प्रशासन से राज्य बीमा निगम के कार्यालय को तत्काल खुलवाने की मांग की है कि मसूरी में सभी कर्मचारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने की मांग की। वही उन्होने उत्तराखंड गढ़वाल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर मसूरी में स्प्रिंग रोड पर एक प्राकृतिक झरना जिसको लोगों की शिकायत मिलने के बाद विभाग के बाद बंद कर दिया गया है। उन्होने कहा कि प्राकृतिक स्रोत के पानी से लोगों को काफी लाभ मिलता था । उन्होने प्राकृतिक स्रोत को पूर्व की तरह संचालित करने की मांग की है।वहीं दूसरा ज्ञापन प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी को उप जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से दिया गया जिसमें मांग की गई कि वार्ड नबर 13 नगर पालिका क्षेत्र दूधली बुल्हाट, पंदेई छसखेत, गढी व गढी डांडा गांव के निवासियों को मसूरी तहसील से जोड़ा जाय। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि नयह पालिका के इस क्षेत्र को विकास नगर तहसील में रखा गया है जिस कारण यहां के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है। दो प्रशासनिक इकाइयों के बीच फंसे होने के कारण यह क्षेत्र पूरी तरह से उपेक्षित है। मांग की गई कि दूधली स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक गोष्ठी रखी जाए जिससे विकासखंड सहसपुर,व तहसील विकासनगर के अधिकारियों के साथ ही कृषि उद्यान, ग्रामीण विकास, वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया जाए ताकि ग्रामीणों की विभागों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण हो सके।
इस मौके पर रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेन्द्र उनियाल, अतुल अग्रवाल ,सलीम अहमद, राजेश शर्मा मौजूद रहे।