उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सादगी से मनाया राज्य स्थापना दिवस
मनीषा सूरी
हरिद्वार। 09.11.2024 को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने नेहरू युवा केंद्र, हरिद्वार में 25 वां उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस सादगी पूर्ण से मनाया इस अवसर पर वक्ताओं ने सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा 10 नवंबर को हरिद्वार में होने वाली मूल निवास भू कानून स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी जी और सभा का संचालन जसवंत सिंह बिष्ट ने किया इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी जी ने कहा कि 24 वर्ष बाद भी हम मूल निवास,भू कानून,राजधानी गैरसैंण और शिक्षा स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर सड़कों पर लड़ाई लड़ रहे हैं जबकि 44 राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी शाहदत इन्हीं मुद्दों को लेकर दी थी।भाजपा और कांग्रेस दोनों ने मिलकर मूल निवासियों का हर तरह से अहित किया यह बड़ा दुर्भाग्य का विषय है कि 24 वर्ष बाद भी सत्ता में बैठे हुए नेताओं ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए हम सड़कों पर आंदोलन करने के लिए विवश हैं।
इस अवसर पर जगत सिंह रावत,विजय,जोशी,तेज सिंह रावत,डी एन जुयाल,का० एम एस वर्मा,अजब सिंह चौहान, महेश काला,गोपाल दत्त जोशी आदि लोगों ने अपने विचार रखे।
सभा के अंत में शहीद राज्य आंदोलनकारियों, रामनगर के मार्चुला में बस हादसे में मारे गए 36 यात्रियों तथा विगत दिवस राज्य आंदोलनकारी जगमोहन सिंह नेगी के निधन पर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा में शांति मनोडी,का० साकेत वशिष्ठ,का० बी एम तिवारी,का० कालूराम,भोपाल सिंह बिष्ट,गोपाल दत्त जोशी,शिवराम पुरी,सुष्मिता नैथानी,प्रताप सिंह,अंजू उप्रेती,धनंजय नौटियाल,विजयपाल सिंह,अजब सिंह चौहान,भगवती प्रसाद काला,विमल गुसांई,विष्णु दत्त सेमवाल,एल एस रावत,ललित मोहन जोशी,विजय जोशी,महीपत सिंह नेगी,सरोजिनी जोशी,मंगली देवी रावत,सुशीला डंडरियाल,बीना नौटियाल, सुषमा कोटनाला,पुष्पा चौहान,आनंदमणि नौटियाल,विनोद प्रकाश शर्मा,कमला नेगी विमला रावत,मुन्नी धमान्दा,रणजीत सिंह रावत,आशु बर्थवाल आदि लोग उपस्थित थे।