जन संघर्ष मोर्चा ने प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
सचिन शर्मा
हरिद्वार। 9/11/2024 को जन संघर्ष मोर्चा ने एक बैठक गीता मंदिर कनखल में आहुत का सभी प्रदेश वादियों राज्य स्थापना दिवस की शुभ कामनाएं दी । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गुलशन खत्री ने प्रदेश में पर्यावरण को लेकर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर यहां बेतहाशा पेड़ो का दोहन किया जा रहा है तो दूसरी तरफ भूमाफिया,कालोनाइजर,बिल्डर वन अधिनियम को धता बनकर हरे भरे बागों को उजड़ने में लगे है जिससे प्रदेश में पर्यावरण असंतुलित हो गया जहां नवंबर दिसंबर में पहाड़ों पर बर्फ बारी होती थी अब मसूरी,चंबा,धनोल्टी जैसे उच्च स्थल भी बर्फबारी को तरसने लगे है सरकार को चाहिए कि कड़े नियम बनाकर पर्यावरण में सुधार करे । उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर,कुलदीप अरोड़ा ने प्रदेश सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को लेकर रोष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सरकार मशीनरी के ढीलेपन की वजह से सरकारी जमीनों पर लगातार अतिक्रमण जारी है। महामंत्री s n शर्मा,सुंदर उपाध्याय ने कहा कि कई लोग राजनीतिक संरक्षण में कई कई हजार फिर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर किरायेदार कर रहे है जबकि कई परिवार सर पर छत को भी तरस रहे है ऐसे में सरकार को अपनी जमीन कब्जामुक्त कर उस पर अपार्टमेंट बनाकर हजारों लोगों के सर पर छत की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि प्रधान मंत्री की सबको घर योजना धरातल पर सही साबित हो सके बैठक में रणवीर शर्मा,विवेक चंचल,आदित्य,कुलदीप अरोड़ा अनिल ठाकुर दिखाते R K वर्मा आदि उपस्थित रहे।