राज्य गठन के 24 साल बाद भी उत्तर प्रदेश से जुड़ा लालढांग का डाक पिन कोड
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राज्य गठन के 24 साल बाद भी लालढांग के डाक पिन कोड का मामला उत्तर प्रदेश पर ही निर्भर है उत्तराखंड के इस क्षेत्र की डाक आज भी उत्तराखंड की बजाय नजीबाबाद से आती है डाक कोड़ की दृष्टि से उत्तराखंड का ये क्षेत्र अभी मुरादाबाद मंडल से ही जुड़ा हुआ है लालढांग रसूलपुर मीठी बेरी गैंडीखाता की डाक का वितरण उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से ही चल रहा है क्योंकि लालढांग क्षेत्र के तीन डाकघर देहरादून परिमंडल से जुड़ने की बजाय अब तक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल से जुड़े हुए हैं इससे लोगों की चिट्टियाँ और डाकपत्र देरी से मिल रहे हैं अलग राज्य बनने के 24 साल बाद भी उत्तराखंड का यह हिस्सा डार्क पोस्ट के लिए अब तक यूपी पर निर्भर है।