राज्य स्थापना दिवस पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को बांटे फल
मनन ढिंगरा
ऋषिकेश,9 नवंबर। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने और रजत जयंती वर्ष के शुभारंभ पर राजकीय उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान राज्य स्थापना दिवस की बधाई भी दी।
शनिवार को फल वितरण करते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की महान जनता के आशीर्वाद, सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की मातृशक्ति, युवा शक्ति और पूर्व सैनिकों की अहम भागीदारी से सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हम अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप राज्य, तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है। वर्ष 2023-24 के एस.डी.जी. इंडेक्स में उत्तराखण्ड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में राज्य को एचीवर्स तथा स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में 38वें नेशनल गेम्स हमारे राज्य में होने जा रहे हैं। राष्ट्रीय खेल महाकुम्भ के लिये उत्तराखण्ड तैयार है। हमने पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था। जल्द ही हम इसे प्रदेश में लागू करने जा रहे हैं। ऊधमसिंहनगर के किच्छा में एम्स का सैटेलाईट सेंटर बनने से एक बड़ी आबादी को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव किसी से छुपा नहीं है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम का भव्य और दिव्य पुनर्निर्माण कार्य तेजी से हुआ है। बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य गतिमान हैं। इसी प्रकार मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत प्रथम चरण में 16 पौराणिक मंदिर क्षेत्रो को विकसित किया जा रहा हैं। ऑल वेदर रोड़ से चार धाम यात्रा को सुगम किया गया है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास में देवभूमि की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त होता रहे, इसके लिये हम निरन्तर प्रयासरत हैं। रजत जयंती वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हो यह हमारा संकल्प है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, सीएमएस पीके चंदोला, माधवी गुप्ता, संदीप गुप्ता, मनोज ध्यानी, गोपाल जोशी, ऋषिकांत गुप्ता, राजवीर रावत, जयंत शर्मा, शिव कुमार गौतम, सुधा असवाल, नितिन सक्सेना, चंदू यादव, देवदत्त शर्मा, रूपेश गुप्ता, अखिलेश मित्तल, राजकुमारी पंत, संजीव पाल, विनोद कोठारी, शंभू पासवान, रीता गुप्ता, उषा जोशी, सोनू पांडेय, गोपाल सती, पूर्णिमा तायल,रुचि जैन आदि उपस्थित रहे।