महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर सेमिनार का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 9/11/2024 को महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज, सतीकुंड, कनखल में नई शिक्षा नीति पर एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रख्यात शिक्षाविद डॉक्टर लतिका गुप्ता ,कॉलेज के गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉक्टर अशोक शास्त्री , कॉलेज की सचिव डॉक्टर वीणा शास्त्री एवं कॉलेज की निदेशक डॉक्टर अल्पना शर्मा ,M. C. S बाल विद्यापीठ की निदेशक डॉ विशाखा कुमार तथा सभी विभागों की विभा विभागाध्यक्ष सम्मिलित रही । आज के इस कार्यक्रम के प्रथम भाग में छात्र संघ की नव निर्वाचित छात्राओं को उनके विभिन्न पदों की शपथ दिलाई गई। इस श्रृंखला में अध्यक्ष पद हेतु M. A. राजनीति विज्ञान की छात्रा- रमन राठौर, उपाध्यक्ष पद हेतु- आस्था एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा, सचिव पद हेतु मिथिलेश M. A संगीत विभाग ,उपसचिव हेतु सिमरन एमएससी की छात्रा ,कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रिया सिंह B. Com ,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु मानसी बीबीए की छात्रा ने अपने-अपने पद की शपथ ली तथा इसके साथ ही महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज में प्रत्येक वर्ष प्रकाशित रिपोर्टर(Interaction) का सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया । इस रिपोर्टर में प्रत्येक वर्ष सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राओं के रिव्यू और रिसर्च आर्टिकल प्रकाशित किए जाते हैं । कार्यक्रम के दूसरे भाग में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रख्यात शिक्षाविद डॉक्टर लतिका गुप्ता द्वारा नई शिक्षा नीति पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया जिसके अंतर्गत उन्होंने नई शिक्षा नीति के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला और इसके साथ ही छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का भी उत्तर दिया। इसके साथ ही कॉलेज के पैरेंट गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉक्टर अशोक शास्त्री ने आज के इस सेमिनार का विषय नई शिक्षा नीति के ऊपर अपनी बातों को स्पष्ट करते हुए यह बताया की नई शिक्षा नीति स्पष्ट नहीं है ,इसको और भी ज्यादा स्पष्ट करने की आवश्यकता है तथा इस विषय पर सभी को जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही कॉलेज की सचिव डॉक्टर वीणा शास्त्री ने नवनिर्वाचित छात्र संघ की छात्राओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर अल्पना शर्मा ने इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। आज के इस कार्यक्रम में महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं, M. C. S बाल विद्यापीठ की सभी शिक्षिकाएं , S.S.S. महिला इंटर कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं एवं आज के इस सेमिनार के आयोजक महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं डॉ मीनाक्षी गुप्ता ,डॉक्टर शैलजा, डॉक्टर अनुराधा पांडे, डॉक्टर रूपाली गुप्ता, डॉक्टर सपना रानी, श्रीमती मोनिका शर्मा, डॉक्टर श्वेता शरण, डॉक्टर मानसी हंस श्रीमती एकता अरोड़ा ,श्रीमती गरिमा जैन,श्रीमती रिद्धि, कुमारी पल्लवी शर्मा , कुमारी दीक्षा चौहान , कुमारी रानी, कुमारी विभा ,कॉलेज के पुस्तकालय विभाग से श्रीमती सविता ,श्री महावीर, कार्यालय विभाग से श्री सावन लाखेड़ा ,श्री गजेंद्र चौहान ,श्री राम गोपाल ,इंद्रपाल ,चंद्रहास श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती रेखा, श्री बाला, श्रीमती गीता एवं गीता रानी। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना संपूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।