राज्य स्थापना दिवस पर नागेंद्र इंटर कालेज बजीरा में निर्धन छात्र छात्राओं को वितरित किए गए स्वेटर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। 24 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बजीरा निवासी शरत सिंह राणा ने अपने पिताजी स्वर्गीय रघुवीर सिंह राणा की स्मृति में नागेन्द्र इंका बजीरा में निर्धन छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित की हैं। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक भगत सिंह पुण्डीर व प्रधानाचार्य रतनमणी काला ने राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों के प्रति विद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर उन्होंने शरत सिंह राणा का विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ ही निर्धन छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित करना समाज में एक प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायक कार्य है,जिससे समाज में अन्य लोगों में भी जागृति उत्पन्न होगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय के अन्य निर्धन बच्चों को भी शीघ्र ही स्वेटर और गरम कपड़े वितरित किए जायेंगे। कहा कि निर्धन और मेधावी बच्चों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे। जिससे बच्चों का सर्वागीण हो सके और वह इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में आगे बढ़ सकें। प्रधानाचार्य रतनमणी काला ने विद्यालय परिवार की ओर से शरत राणा का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा ने किया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रतनमणी काला,बीरेंद्र सिंह राणा,शोवेन्द्र शाह,रश्मि नेगी,भरत सिंह चौहान,प्रीति बिष्ट,गौतम भट्ट,अनिल कुमार स्नेही,योगेश उनियाल,देवेंद्र सिंह चौहान,सतीश राणा,मोर सिंह,विजय सिंह,विजयलक्ष्मी सहित अनेक शिक्षक,कर्मचारी व छात्र छात्राएं मौजूद थे।