पौड़ी पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाया साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया से सतर्क रहने का पाठ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना व महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में “जागरूकता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 8 नवंबर 2024 को प्रभारी साइबर सैल श्रीनगर व महिला थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा शैक्षणिक भ्रमण पर आये हुए राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा,रूद्रप्रयाग के छात्र-छात्राओं के साथ वार्ता कर उन्हें जागरूक करते हुए साइबर सम्बन्धी अपराध,सोशल मीडिया,फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्विटर व व्हाट्सअप के माध्यमों से होने वाले अपराधों तथा साइबर अपराध के नये तरीको (डिजिटल अरेस्टिंग) के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही साइबर अपराधों से बचाव के लिए साइबर हेल्पलाइन-1930,डायल-112,नशा उन्मूलन और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में जानकारी साझा करते हुए जागरूकता पंम्पलेट्स का वितरण किया गया,जिसे अपने-अपने गांव मोहल्लो में जागरूकता फैलाने व सार्वजनिक स्थानों में चस्पा करने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया।