मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
उत्तराखंड स्थापना दिवस व शहीदों की याद में मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधारोपण
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 24 वीं वर्षगांठ मनायी गयी। जिसमें मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों,एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने राज्य आंदोलन के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। जबकि शहीदों के याद में मेडिकल कॉलेज में पौधारोपण किया गया। मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत ने उत्तराखंड राज्य स्थापना के लिए राज्यवासियों के बलिदान और संघर्ष की गाथा को छात्रों के बीच रखा। उन्होंने कहा कि यूपी से उत्तराखंड को अलग राज्य के लिए कई आंदोलनकारियों ने अपने प्राण न्योछावर किये है। ऐसे शहीदों को हमारा कोटि-कोटि नमन है। प्राचार्य ने कहा कि अपनी बोली भाषा,सांस्कृतिक विरासत,रहन-सहन,खान-पान को कभी नहीं भूलना चाहिए। पूर्वजों के इतिहास व त्याग का हमेशा स्मरण रखना है। इस मौके पर एनाटॉमी विभाग के एचओडी डॉ.अनिल द्विवेदी,फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ.निरजंन गुंजन,डॉ.कैलाश गैरोला,डॉ.सुरेन्द्र सिंह नेगी,अनिल शाह,पल्लवी,डॉ.प्राची,डॉ.आशुतोष मिश्रा,मनमोहन सिंह सहित पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्थापना की अवधारणा पर अपने विचार रखे।