मोक्षदायिनी है गाय माता : महंत परविंदर पुरी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। श्री अखिल भारतीय अखाड़ा पारिषद के अध्यक्ष श्री श्री 108 महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में कार्तिक मास महापर्व स्नान का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से अभय मठ शक्ति पीठ में मनाया जा रहा है ।
गोपाष्टमी पर्व पर गौ माता की पूजा एवं गौ माता के 108 परिक्रमा कर भक्तों ने अपनी जीवन को सार्थक किया । मठ प्रबंधक महंत स्वामी परविंदर पुरी के पावन उपस्थिति में कार्तिक मास की व्यवस्था श्रीमती शशि शर्मा एवं समस्त महिला मंडल द्वारा विधि विधान से किया जा रहा है ।
इस पुण्य अवसर पर महंत परविंदर पुरी जी ने भक्तों को बताया कि हमारे शास्त्रों में गाय को मोक्षदायिनी माता मानकर सेवा करने से परम सौभाग्य मिलता है । मन की शुद्धि के साथ-साथ प्रतिदिन गाय की सेवा करने से तन की भी कई तरह की बीमारियों से भी निजात मिलती है । अतः प्रतिदिन गाय की सेवा अवश्य करनी चाहिए । इस अवसर पर महंत जी ने सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई भी दी । और उत्तराखंड में सुख और शांति मंगल कामना भी की ।