प्राइमरी विद्यालय मेहदूद में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी
हरिद्वार। टी.सी.पी.एल. एवं स्माइल फाउंडेशन के बैनर तले निशुल्क स्वास्थ्य शिवर का आयोजन प्राइमरी विद्यालय रावली मेहदूद नंबर 2 में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी उपस्थित रहे। आज आयोजित किए गए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की अपार भीड़ देखने को मिली। जहां पर डॉक्टरों द्वारा मरीजों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, हृदय संबंधित बीमारी आदि का उपचार सुचारू रूप से किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच न्यू हरिद्वार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा की गई। डॉक्टर्स के रूप में डॉ. अश्वनी चौहान, डॉ. चारु प्रताप और डॉ विवेक तिवारी उपस्थित रहे। डॉक्टर्स द्वारा मरीजों की जांच के उपरांत बीमारी से संबंधित दवाइयों का सेवन करने के लिए भी कहा गया। वहीं दूसरी तरफ विधायक आदेश चौहान और ग्राम प्रधान प्रमोद ने स्माइल फाउंडेशन और TCPL कंपनी का धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया और कहा कि पिछले कई सालों से प्राइमरी स्कूल रावली मेहदूद में निशुल्क स्वास्थ्य शिवर के लगने से गांव के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। गांव के लोगों को अपनी बीमारी से संबंधित उपचार की सुविधा कैंप के माध्यम से गांव में ही पूरी हो जाती है। और इसी के साथ प्राइमरी विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता सिंह का भी अपने ही विद्यालय कैंपस में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कैंप आयोजित करने और उसे भली भांति सम्पन्न कराने में विशेष योगदान रहता है।