ऑलिविया इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। राजा गार्डन स्थित ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत करते हुए मनाया गया। उत्तराखंड नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से बताया गया कि उत्तराखंड उत्तर भारत में स्थित एक राज्य है, जिसका निर्माण 09 नवम्बर 2000 को कई वर्षों के आंदोलन के पश्चात भारत गणराज्य के 27वे राज्य के रूप में किया गया था। अतः इस दिन को उत्तराखंड में स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अंत मे प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी जी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बहुत से आंदोलन एवं वीरो के बलिदान के बाद हमे हमारा उत्तराखंड राज्य मिला, जिसके लिए हम उन सभी को हार्दिक नमन करते हैं।