केशव नगर कॉलोनी में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन
सचिन शर्मा
हरिद्वार। केशव नगर उत्थान समिति के सौजन्य से मेट्रो हॉस्पिटल द्वारा केशव नगर कॉलोनी में एक फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कॉलोनीवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। इस कैंप में नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस हेल्थ कैंप में कॉलोनीवासियों को मुफ्त दवाइयां और चेक-अप की सुविधाएं प्रदान की गईं, जिनका लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया। मेट्रो हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाइयां वितरित की।
समिति के महामंत्री सुधांशु राय और अध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि समिति हमेशा कॉलोनी और जनता के भले के लिए ऐसे आयोजन करती रहती है। उन्होंने मेट्रो हॉस्पिटल के प्रबंधन और गौरव रौतेला का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी कैंप के आयोजन की सराहना की और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसे कार्यों को बढ़ावा देने की बात कही।
आयोजन में समिति के पदाधिकारी और सदस्य
कैंप में समिति के कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
- सुरक्षा प्रमुख: हरिश्चंद्र
- अध्यक्ष: रितेश सिंह
- महामंत्री: सुधांशु राय
- उपाध्यक्ष:दिनेश चंद्र
- मंत्री: पंकज पटेल, कविता कुशवाहा
- सलाहकार:शुभ लक्ष्मी बेरा
- कोषाध्यक्ष:संजय चौहान
- सह कोषाध्यक्ष: परमात्मा जायसवाल
- ऑडिटर: पदम राजपूत
- अन्य सदस्य: देवेंद्र शर्मा, भगत चौहान, सत्येंद्र सिंह, नरेंद्र चौहान (बिट्टू), जीत कुशवाहा, दिलीप झा, दीपक राणा, सपना पंडित, अंगद पांडे, रजनी कांत, अखिलेश कुशवाहा, गुलाब यादव, रेमेश जी, और अन्य कॉलोनीवासी।
कैंप का आयोजन एक बड़ी सफलता साबित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कॉलोनीवासियों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।