बैकुंठ चतुर्दशी मेला तय समय सीमा तक ही आयोजित करने की व्यापार मंडल की मांग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर व्यापार मंडल के समस्त व्यापारीयों ने नगर निगम की सह नगर आयुक्त गायत्री बिष्ट को एक ज्ञापन सोपा जिसमें उन्होंने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला 14 से 20 नवंबर तक है उनसे व्यापारियों ने मांग की है कि तय समय सीमा से आगे मेला न बढ़ाया जाए। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी का कहना है कि श्रीक्षेत्र श्रीनगर का यह ऐतिहासिक एवं पौराणिक मेला जो बैकुंठ चतुर्दशी के नाम से अपनी-पहचान रखता है। जिसका कि शहर का कोई भी व्यापारी विरोध नहीं करता है। पहले यह मेला सिर्फ दो दिनो का होता था आज यह मेला अपनी अलग पहचान के साथ सात दिवसीय का हो गया है। अर्थात इस बैकुंठ चतुर्दशी मेले को 14 नवंबर से 20 नवंबर तक ही रखा जाए। व्यापार मंडल के व्यापारियों ने नगर निगम से विशेष आग्रह रहेगा कि मेले को आगे ना बढ़ायें तय तिथि तक ही मेला रखा जाए। मेला आगे बढ़ने से शहर के व्यापारियों का काफी नुकसान होता है। विगत वर्ष के मेले की पुनरावृति ना हो इसका नगर निगम व्यापारियों का हित देखते व्यापारियों की मांग को प्रभावी रूप से संज्ञान लिया जाए। इस मौके पर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेले की समाप्ति घोषणा के पश्चात दुकानें यथावत रखने का समस्त व्यापारीगण एवं व्यापार सभा पुरजोर विरोध करेगी। व्यापार मंडल श्रीनगर ने नगर निगम से इस आग्रह को मध्य नजर रखते हुए शहर श्रीनगर के व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मेले का समय सीमा तक ही आयोजन किया जाए। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी,कोषाध्यक्ष सुमन जोशी,उपाध्यक्ष देवेंद्र भट्ट,दिनेश पंवार आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।