सन्त मण्डल आश्रम में धूमधाम से हुई राम दरबार मूर्ति स्थापना
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। 12 नवंबर को संत मंडल आश्रम हरिद्वार में पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि जी महाराज की प्रेरणा आशीर्वाद से सनातनियों के आराध्य भगवान श्री राम जी के दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य स्वामी राम मुनि जी महाराज जी ने की उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महाराज जगदीश मुनि जी ने राम मंदिर आंदोलन में हरिद्वार से उनके नेतृत्व में कई बार अयोध्या में भाग लिया। राम मंदिर आंदोलन के समय उन्होंने संकल्प लिया था। कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद ही अपने आश्रम में राम दरबार स्थापित करेंगे। आज उनका सपना उनके शिष्य स्वामी राम मुनि जी महाराज ने पूरा किया। कार्यक्रम में हरिद्वार विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने राम मंदिर के उद्घाटन व शिलान्यास की बारे में बताया विधायक मदन कौशिक ने जगदीश मुनि जी के योगदान को याद करते हुए जन्मभूमि आंदोलन में अपने शामिल होने के बारे में याद करते हुए कहा की जगदीश मुनि जी के योगदान का भी बहुत महत्व है।
महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी जी, श्री महंत स्वामी देवानंद सरस्वती जी, श्रीमहंतमहेंद्र स्वामी, श्री महंत रामेश्वरमनंद जी, , रवि देव शास्त्री जी, महंत सूरज दास जी, महंत नारायण दास जी, महंत अमिताभ भारती जी, स्वामी प्रेम दास जी, स्वामी शंभू दास जी, स्वामी राघवेंद्र दास जी, स्वामी प्रदीप गिरी जी महाराज, महंत भजन नाथ जी महाराज, स्वामी साधु राम जी, महंत मुरारी दास, स्वामी सुदर्शन आनंद जी हिमाचल से इत्यादि सन्तो ने भी ओजस्वी विचार रखे।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति रुड़की भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार,बलकेश राजोरिया पवनदीप कुमार जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा, संदीप सिंघानिया जी पूर्व राज्य मंत्री मेलाराम प्रजापति जी सतीश आर्य जी , प्रमोद शर्मा, जगदीश लाल पाहवा, विशाल राठौड़, रामजीलाल प्रजापति, राहुल , ओमप्रकाश प्रजापति, लेखराज सिंह, विजेंद्र सैनी जी, प्रदीप प्रजापति, , रामलाल प्रजापति, एडवोकेट बी डी प्रजापति, विनोद शर्मा, मेनपाल, महावीर गुलिया, जयवीर गुर्जर इत्यादि उपस्थित रहे।