उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में वर्चुअल तौर पर हर्षोल्लास से मनाया गया इगास पर्व
कुलदीप शर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के शिक्षा शास्त्र विभाग के आभासी पटल पर हर्षोल्लास से इगास पर्व(देव दीपावली) मनाया गया कार्यक्रम में कंकना पराशर, रितिका साहू, रोहन बुडाकोटी, सागर खेमरिया, गौरव कोठारी, रुपाली यदुवंशी, अंकिता,आयुष रतूड़ी,गौतम भट्ट, खुशी, सोनम, नितिन, सुमन यादव एवं उमा इत्यादि छात्राध्यापकों द्वारा *इगास पर्व (देव दीपावली) का महत्व एवं स्वरूप* विषय पर अपने -अपने क्षेत्रों के बुजुर्ग जनों के अनुभव पर वीडियो और पीपीटी निर्मित कर पर्व की क्षेत्रीय जानकारी कार्यक्रम में साझा की गई। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ• बिंदमती द्विवेदी द्वारा भारत को पर्व प्रधान राष्ट्र से सम्बोधित करते हुए लोक पर्वों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम संयोजक डॉ•मीनाक्षीसिंह रावत भावी अध्यापकों द्वारा प्रदान की गई ज्ञानवर्धक क्षेत्रीय जानकारी के प्रयास की प्रसन्नता अभिव्यक्त किया गया।सामूहिक मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।