धनोल्टी विधायक ने पर्यावरण संरक्षण सम्मान से मदन सेमवाल को किया सम्मानित।
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विपुल सकलानी
टिहरी। राजकीय इण्टर कालेज थत्यूड़ में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने नंदाराजजात व जौनसारी गीतों से समा बादकर रखी, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सीता रावत, सुभाष रमोला पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक टिहरी, पूर्व प्रमुख कुंवर सिंह पवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य थान सनवीर बेलवाल अपने परिवार संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषसोतम भट्ट तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवराड़ी ने की। शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं स्वयं साहिता समूह राज रचना कला एवं साहित्य परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष रामनारायण साहू व महासचिव सुमित्रा साहू के प्रतिनिधि के रूप में पहुचे वृक्षमित्र के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार के हाथों प्रशस्ति पत्र, पौधा व शॉल ओढ़ाकर पर्यावरण संरक्षण सम्मान 2024 से मदन मोहन सेमवाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक प्रीतम पंवार ने कहा समाज में कार्य करने वाले सम्मानित होते हैं उन्होंने विद्यालय के मैदान की सुरक्षा दीवार बनानें में पूर्ण सहयोग करने की बात कही। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवराड़ी ने वार्षिकोत्सव में पहुंचे अतिथियों का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र ओढ़कर स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगपाल सिंह पंवार ने कहा ब्लॉक मुख्यालय का हृदय कहे जाने वाला हमारा विद्यालय हैं क्षेत्र में इसकी अलग पहिचान होनी चाहिए वही अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह रावत ने हर समय छात्रहितों के कार्य में समर्पित होने की बात कही। कार्यक्रम में पहुचे अपने परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरषोत्तम भट्ट ने छत्रों को संस्था के तरफ से पुरस्कार दिया और कहा जो गरीब परिवार अपनी बेटियों की विवाह नही कर पाते हैं उनका विवाह हमारे संस्था के माध्यम से किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य के लिए छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार आशा रावत, समाजसेवी रितु ठाकुर, प्रबंधन समिति के संरक्षण हरीभजन सिंह पवार, विक्रम सिंह चौहान, हरी ओम रावत, पृथ्वी सिंह, विनीता रावत व विद्यालय परिवार उपस्थित थे।