पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में धूमधाम से संपन्न हुआ कन्या विवाह व तुलसा पूजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। परम पूज्य महान श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आज देवस्थान एकादशी की पावन तिथि और तुलसा विवाह की पावन तिथि के साथ ही ईगास के पावन पर्व पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में एक ऐसी कन्या जिसके शीश पर मां-बाप का साया नहीं जिसमें स्वयं स्वयं श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी अभिभावक रहे साथ ही श्रद्धालु भक्त जनों सेवादारों ने भी अभिभावक की भूमिका निभाई कन्या के विवाह का कार्य धूमधाम के साथ संपन्न करावाया गया साथ में तुलसा मैया की पूजा अर्चना भी की गई।
ईगास पर्व पर अनूठी दिवाली
सेवादल ने अवगत करवाया की मात्र बिजली की लडियां आधी आधी से रोशनी करने से ही दिवाली नहीं होती अगर इस प्रकार के रचनात्मक कार्य किए जाएं और ऐसी कन्या जिसके माता-पिता नहीं हो उसके अंधेरे जीवन में विवाह जैसा पुण्य कार्य करवाए तो वह भी एक प्रकार की दिवाली कही जाती है जिसे आज सेवादल ने बनाया।
कन्या विवाह
दिगंबर दिनेश पुरी द्वारा अवगत करवाया गया की 108 कन्याओं की विवाह के क्रम में आज प्रातः में मंदिर में दूल्हा दुल्हन एकत्र हुए सर्वप्रथम भगवान पृथ्वीनाथ महादेव जी के दर्शन किए और पूजा अर्चना के पश्चात वरमाला की गई उसके पश्चात दोनों के फेरे करवाए गए।
रितिक तक बने शालिग्राम सलोनी बनी तुलसा
आज तुलसा विवाह की पावन तिथि होने से जब फेरे हुए तो ऋतिक के हाथों में शालिग्राम जी और रितिक की अर्धांगिनी सलोनी के हाथों में मां तुलसा जी दोनों ने इसी प्रतीकात्मक रूप में अग्नि के समक्ष पवित्र फेरे किया।
प्रातः भोर में की गई तुलसा जी की पूजा
भोर में भक्तजनों ने सजे हुए मंडप में शालिग्राम संघ तुलसा जी की तुलसा जी शालिग्राम प्रभु को पवित्र गंगाजल के साथ मिष्ठान पत्र पुष्प दर्पण कर 5 11 21 51108 परिक्रमा कर विशेष जोत प्रदर्शित कर मनोकामना पूर्ण की प्रार्थना की।
श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी बने स्वयं अभिभावक
श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी एवं सेवा दल वा भक्त जनों ने वर वधु को अपना आशीर्वाद देकर अभिभावक की भूमिका निभाई विदाई के समय सभी की आंखें गमगीन हो गई
श्रीमती एव अशोक गर्ग ने अभिभावक बन किया कन्यादान
कन्यादान के रूप में दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की गई
मनोज कुमार गुप्ता ने 11000 की एफडी विदाई के अवसर पर भेट की
LNS क्लब दून एलिट का विशेष सहयोग
वर्षा गोयल प्रधान वीना गोयल कोषाध्यक्ष
मीनाक्षी मलिक अंजू अग्रवाल सेक्रेटरी
माननीय ने भी निभाई अभिभावक भूमिका
दिनेश अग्रवाल पूर्व कैबिनेट मंत्री महापौर सुनील उनियाल, संजय गर्ग, पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा लालचंद शर्मा मनमोहन शर्मा गिरधर शर्मा शिवसेना उत्तराखंड प्रमुख गौरव कुमार उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा अखिल भारतीय ब्राह्मण अरुण वर्मा अंकुर जैन रोशन राणा इदू वाला।
आज कार्यक्रम में दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी एडवोकेट राजकुमार गुप्ता श्रीमती प्रीति गुप्ता नवीन गुप्ता विक्की गोयल रोहित अग्रवाल शैलेंद्र सिंघल थाना मित्तल दीपक मित्तल रोहित अग्रवाल नीलम सिंगल ललित आहूजा राकेश मित्तल शशि शर्मा राजीव गोयल हनुमान अरुण शर्मा दीपक गर्ग अग्रवाल के एम अग्रवाल दीपक जेठी संगीता गुप्ता अवंतिका मित्तल इदू वाला संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।