बहादुरपुर जट्ट के मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन
आशु आर्य
हरिद्वार। न्याय पंचायत फेरूपुर रामखेड़ा के खेल महाकुंभ पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम बहादुरपुर जट्ट के मिनी स्टेडियम बहादरपुर जट्ट में किया गया। खेल कार्यक्रम का शुभारंभ शाहपुर शीतलाखेड़ा पंचायती अखाडे के महंत जयेंद्र मुनि , ग्राम प्रधान बहादरपुर जट्ट राजेश कुमार वर्मा ,खेल कार्यक्रम संयोजक महेंद्र सिंह, सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। खेल महाकुंभ में अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता , खो खो प्रतियोगिता ,ऊंची कूद ,लंबी कूद ,60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़ और अंडर 17 ईयर बालक, बालिका में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़ ,ऊंची कूद ,लंबी कूद ,चक्का फेक ,भला फेक भाला,गोला फेंक, कबड्डी प्रतियोगिता खो खो प्रतियोगिता,वॉलीबॉल प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। खेल महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए महंत जयेंद्र मुनि ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ के होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है और इन प्रतियोगिताओं के द्वारा नई-नई प्रतिभाएं निकाल कर आएंगे। इस अवसर पर खेल महाकुंभ सह संयोजक मौजूद रहे।