स्वामीनारायण आश्रम में गुजराती परिवार कर रहा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। धर्मनगरी में नवम्बर माह को कथाओं का माह माना जाता है! देव उतिष्ठ एकादशी के आरम्भ होने के साथ ही धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो जाता है! इसी श्रृंखला में हरिद्वार में भागवत कथाओं का आरम्भ भी हो जाता है! भागवत कथाओं के आयोजन से हरिद्वार में हर तरफ कथाओं के भजन सुनाई दे रहे हैं! उतरी हरिद्वार के स्वामी नारायण आश्रम मे भी गुजरात के कच्छ से आये दासडिया परिवार द्वारा आयोजन किया जा रहा है! कथा व्यास सुरेन्द्र भरत भाई पाण्डेय द्वारा आज कथा के दुसरे दिन की कथा में भगवान शिव द्वारा माँ पार्वती को कही कथा तथा भगवान शिव की गुफा में बैठे तोते द्वारा श्रवण की गई तथा शुकदेव मुनि के सनत कुमारो तथा भगवान व्यास द्वारा कही और भगवान गणेश द्वारा भगवत् कथा लिखने का प्रंसग श्रौताओं को सुनाई गई! आज की कथा से पुर्व गत् दिवस भागवत् ग्रंथ का पुजन कर कलश यात्रा का आयोजन स्वामी नारायण आश्रम से विशाल शोभा यात्रा निकाल कर किया गया! कलश यात्रा में कथा के आयोजक दसडिया परिवार के रमेश भाई,विपुल भाई,मनीष भाई,तथा विजया बेंन,,भाविका बेन,चांदनी बेन,और प्रभू भाई,विशाल भाई हिरेन भाई,परेश भाई,भरत भाई,दर्शन भाई,बिपिन भाई ऋषि भाई,मानेक बेन,नैना बेंन,रमेश भाई,प्रशांत भाई,बबू बेंन,शोनू बेन,मयुर भाई,दिलिप भाई,बर्षा बेन,प्रदीप भाई,दिप्ति बेन,लाभू बेन,केतन भाई,चक्रिका बेंन,प्रविण भाई,वागजी भाई, दिनेश भाई,भावू बेन, नबू बेन,आदि ने शोभायात्रा में भाग लिया!