श्री गुरु राम राय इंटर कालेज सहसपुर में मेधावी छात्रों व शिक्षकों को मिला सम्मान
सचिन शर्मा
देहरादून। श्री गुरु राम राय इंटर कालेज सहसपुर में बुद्धवार को मेधावी छात्र सम्मान एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ और देहरादून में स्थित सुभारती यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण थे साथ ही अन्य अतिथियों के रूप में विद्यालय के सहप्रबंधक चन्द्र मोहन पयाल थी, लोकप्रिय अस्पताल की डायरेक्टर डॉ जीवन आशा चन्द्र, सुभारती अस्पताल देहरादून के ओ एस डी बलवंत सिंह बोहरा, समाजसेवी अनमोल सैनी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि महोदय ने दीप प्रज्वलित कर किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रविन्द्र सैनी ने मुख्य अतिथि को शाल ओढाकर और उनके ऊपर लिखी गई कविता भेंट कर उनका सम्मान किया । श्री गुरु राम राय इंटर कालेज सहसपुर में प्रत्येक वर्ष मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाता है। सत्र 2023-24 की परिषदीय परीक्षा में सफल हुए हाईस्कूल के 50 तथा इंटर मीडिएट के लगभग 120 मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के जिन शिक्षकों का बोर्ड परीक्षा में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा उन्हें भी इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक ककार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें गढवाली नृत्य , जागर, शिव तांडव आदि नृत्य प्रमुख थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के छात्र छात्राएं बहुत अनुशासित हैं, उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राएं जिस प्रकार अपने माता पिता और शिक्षकों का सम्मान करते हैं उसी प्रकार हम सभी की मिलकर हमारे सैनिकों का भी सम्मान करना चाहिए । इस अवसर पर सुभारती अस्पताल के संस्थापक अतुल कृष्ण ने श्री गुरु राम राय इंटर कालेज सहसपुर के सभी छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों का सुभारती अस्पताल में फ्री में इलाज करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के प्रवक्ता जयन्त कुमार सिंह ने किया । इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।