हंस फाउंडेशन ने स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म के बारे में किया जागरूक
सचिन शर्मा
हरिद्वार। लक्सर ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भेकमपुर हंस फाउंडेशन के द्वारा नुकड़ नाटक के द्वारा किशोरयो को मासिक धर्म आने के बाद होने वाली बीमारी को जागरूक किया और स्वास्थ्य संबंधित शिविर का आयोजन किया गया जिमसे मरीजों को जनरल चेकअप किया गया गया जिसमे प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मोहमद साजिद जी मोजूद रहे और बलिकों को साफ सफाई और मासिक धर्म में होने वाली परिवर्तन के बारे में जागरूक किया डॉ सिद्धार्थ के द्वारा भी बलिकों को जागरूक किया तथा हंस फाउंडेशन के हंस मोबाइल यूनिट के स्टाफ मौजूद रहा जिसमे सामजिक सुरक्षा अधिकारी रजनी कपूरवान् मानसी रावत फार्मासिस्ट आशीष लेखवार.- अमित सिंह लैब टेनिक्शन -राजेश चौहान नेहा रतूड़ी पाइलट ललित सिंह - ऐसान शामिल रहे