केदारनाथ की सीट भारी मतो से जीतेगी भाजपा : ज्योति प्रसाद गैरोला
सुनील सोनकर
मसूरी। उत्तराखंड के राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे यहां पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व का कार्यक्रम चल रहा है जिसके तहत प्राथमिक सदस्यता के कार्यक्रम को पूरा हो चुका है और सक्रिय सदस्यता के कार्यक्रम चल रहा हैं और धीरे-धीरे बूथ इकाई के गठन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक कमेटी गठित की जाएगी जिनके द्वारा बूथ स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम दिए जाएंगे जिससे पार्टी को बूथ स्तर पर और मजबूत किया जा सके उन्होंने कहा कि हर 6 वर्ष में पार्टी संगठन का पर्व आयोजित किया जाता है जिसको सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीतने जा रहे हैं पार्टी का कार्यकर्ता पूरी जी जान से लगा हुआ है और गांव-गांव जाकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति और केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव केदारनाथ से रहा है और केदारनाथ के पुनर्निर्माण और विकास में उनका विशेष योगदान रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं जिसको जनता देख रही है और इसका फायदा केदारनाथ के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी में यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द लागू किया जाएगा । यूनिफॉर्म सिविल कोड को विधानसभा से पारित करने के बाद यूसीसी को लेकर नियमावली और कानून बनाया जा रो हैं और उसमें सभी वर्गों को भी सम्मिलित किया जा रहा है। सरकार द्वारा परिपक्व यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आ रही है जिसको लेकर किसी को भी उंगली उठाने का मौका ना मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दो हल्ला मचा रही है जबकि विपक्ष को जब मौका मिला था तो उनके द्वारा प्रदेश के विकास के लिये कुछ भी काम नहीं किया ।जनता विपक्ष की इन आरोपों को भली भांति जानती है इसलिए विपक्ष के आरोप में कोई दम नहीं है।