मसूरी मालरोड के दोनो प्रवेश बैरियरों पर ई-टिकटिंग मशीन का एसडीएम ने किया शुभारम्भ
सुनील सोनकर
मसूरी। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों बाद मसूरी मालरोड के लाइब्रेरी व पिक्चर पैलेस प्रवेश बैरियरों पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा ई- टिकटिंग मशीन से प्रवेश शुल्क लेने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मसूरी एसडीएम अनामिका द्वारा लाइब्रेरी बैरियर पर प्रवेश शुल्क को लेकर ई- टिकटिंग मशीन से टिकट काट कर प्रवेश शुल्क लिया गया। इस मौके पर एसडीएम मसूरी ने कहा कि मोलरोड के दोनो प्रवेष बैरियरों पर ई- टिकटिंग मशीन से प्रवेश शुल्क लिया जाएगा जिसको लेकर ई- टिकटिंग मशीन पालिका प्रशासन द्वारा खरीदी गई है व पालिका के कर्मचारियों को इसको चलाने के लिये विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है।उन्होने कहा कि ई- टिकटिंग मषीन से प्रवेश शुल्क लेने में समय की बचत होगी व पर्यटकों को सुविधा के साथ साथ जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिलेगा । उन्होने बताया कि जारी की गई रसीद सिर्फ एक बार के लिए ही मान्य होगी व माल रोड से बाहर जाने पर उक्त रसीद को मालरोड के बैरियरों पर दिखाना होगा। उन्होने कहा कि नगर पालिका की टीम द्वारा माल रोड पर औचक निरीक्षण किया जाएगा व रसीद न होने पर दोगुनी पेनल्टी ली जाएगी। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी के मसूरी भ्रमण के दौरान मसूरी में कई सुविधाओं को लेकर निर्देश दिये गए थे जिसको लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है उन्होने कहा कि मालरोड के दोनो बैरियरों पर कैमरे लगाने का कार्य भी जल्द किया जायेगा वही मालरोड में थ्री बीन डस्टबीन भी जल्द लगाये जायेगे। उन्होने कहा तिक मालरोड में किसी भी वाहन को बेवजह घूमने नही दिया जायेगा व मालरोड पर माल वाहनों के समय को भी निर्धारित किये जायेगा।
मसूरी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मसूरी मालरोड के दोनो बैरियरों पर ई-टिकटिंग मशीन लगाये जाने का स्वागत किया। उन्होने कहा कि दोनों बैरियरों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी होनी चाहिये व दोनो बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे में लगाये जाने चाहिए जिसका कंट्रोल रूम नगर पालिका परिषद में स्थापित होना चाहिये। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही, अनिल सिंह अन्नू सहित कई लोग मौजूद थे।