भारत स्काउट एवं गाइड ब्लॉक जौनपुर की त्रैमासिक बैठक संपन्न
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विपुल सकलानी
टिहरी। 13 नवंबर 2024 को भारत स्काउट एवं गाइड ब्लॉक जौनपुर की त्रैमासिक बैठक और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुमालडा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक आयुक्त / खंड शिक्षा अधिकारी श्री राम अवतार जी द्वारा तथा संचालन मदन मोहन सेमवाल सचिव ब्लॉक जौनपुर द्वारा किया गया।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें विद्यालय के नवीनीकरण एवं पंजीकरण के साथ-साथ तृतीय सोपान पर भी चर्चा हुई। बैठक में ब्लॉक मुख्य आयुक्त द्वारा सभी विद्यालयों का अनिवार्य पंजीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को जोड़ने का भी निर्देश दिया गया। जल्दी ही स्काउट एवं गाइड का बेसिक कोर्स प्रारंभ होगा। उसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के अध्यापकों को प्रतिभाग कराया जाएगा। बैठक में सभी विद्यालयों के द्वारा 3 माह का शुल्क ब्लॉक में जमा करने हेतु सहमति बनी। जिसे ब्लॉक द्वारा तृतीय सोपान पर खर्च किया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक सचिव मदन मोहन सेमवाल जी द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए तथा स्काउट एवं गाइड का महत्व बताया गया। बैठक में विकासखंड जौनपुर के ब्लॉक सचिव श्री मदन मोहन सेमवाल, कोषाध्यक्ष श्री प्यारेलाल बडोनी, संगठन आयुक्त श्री अतुल चंद्र रमोला, नवीन कुमार भारती, श्रीमती निशा सेमवाल, अकिल अहमद, हुक्म सिंह तोमर, श्रीमती शशि बडोनी, वीरसावत, करण चंद रावत, श्रीमती माधुरी शर्मा, श्रीमती सोनिया,जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) श्रीमती अनीता उनियाल ,ब्लॉक संगठन आयुक्त,(गाइड )श्रीमती रश्मि परमार सहित 45 विद्यालय के स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री के० एल०शाह जी भी उपस्थित रहे। इसी क्रम में रा0इ0का0धनोल्टी के प्रधानाचार्य कुशाल सिंह पुंडीर एवं स्काउट गाइड प्रभारी श्री गोकुल बमरडा जी को "नेशनल लीव ट्रैकिंग प्रोग्राम"में विधालय में रात्रि व्यवस्था में सहयोग करने के लिए भारत स्काउट एंड गाइड के टीम लीडर द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। आज की इस बैठक की व्यवस्था में श्री श्रीराम सकलानी , बी0आर0सी0जौनपुर और श्रीमती अनीता तोमर द्वारा बैठक व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया गया।अंत में बैठक का राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।