अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान ने बिजनौर महोत्सव में लगाया स्टॉल
नीरज अग्रवाल शिप्रा अग्रवाल
हरिद्वार। अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान की संस्थापक श्रीमती सविता अग्रवाल जी ने कहा जनपद बिजनौर के 200 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित, बिजनौर महोत्सव में शामिल होना शहरवासियों के लिए गौरवशाली एवं सुखद पल रहे। अद्भुत-अद्वितीय महोत्सव का हिस्सा होना व तीन दिन तक आनंद लेना, अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजि) के लिए सौभाग्य रहा क्योंकि गरीब लड़कियों के द्वारा बनाया गया सामान एकत्रित कर, पहली बार स्टाल लगाया, जिसका मा०विधायक सूची चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह, आदरणीय जिलाधिकारी महोदय, आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं सभी का संस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल ने तिलक लगाकर स्वागत किया। स्टाल पर वितरित व बिक्री किये जाने वाली सामग्री में बच्चों के हाथों से बने, पूर्व निर्मित सामान तो रहे ही, साथ में बच्चों ने वहीं पर सामग्री बनाई और आमजन को वितरण किया। इसमे सुरभी गुप्ताब पायल रानी,रिंकी ने कोल्ड ड्रिंक की बेकार बोतलों और वेस्ट मेटीरियल से गमले,ओर संध्या गुपता ने कुर्सी-मेज आदि भी बनाकर वितरित किये जिसे सबने बहुत सराहा। संस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल ने बताया कि
इस पूरे आयोजन से सभी संस्थान सदस्य व बच्चे बहुत प्रसन्न हुए और कार्यक्रम का बहुत आनन्द लिया। अध्यक्ष श्रीमती मनुश्री अग्रवाल ने इस अद्भुद कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन, कार्यक्रम संयोजक का और अग्रवाल प्रशिक्षण एंव समाज सेवा संस्थान (रजि) के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का भी हार्दिक धन्यवाद दिया। सदस्य श्रीमती बरखा गुप्ता एवं श्रीमती संध्या गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी के साथ एक खुशनुमा याद बनकर, हमेशा रहेगा।
सबसे ज्यादा सहयोग करने में बरखा गुप्ता प्रथम स्थान, संध्या गुप्ता ने दूसरा स्थान शशी शर्मा ने तीसरा स्थान। सामान बनाने ब एकत्र करने मे सबसे ज्यादा सहयोग करने मे पायल रानी प्रथम पिंकी रानी द्वितीय,सुरभी गुप्ता त्रतिये स्थान पर रहीं🙏💕 सभी को सम्मानित किया जायेगा लायवा, रीता अग्रवाल, मधु अग्रवाल, आशा अग्रवाल पूनम कर्णवाल संध्या अग्रवाल उमा अग्रवाल प्रथम, ऊषा शर्मा, कुसुम लता अग्रवाल रेखा अग्रवाल, उमा अग्रवाल द्वितीय सीमा अग्रवाल, नीशा गर्ग, रितु अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल,दैवेश अग्रवाल , अशोक कुमार, प्रदीप कुमार राजकुमार गुप्ता डा, आकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।