भव्यता एवं दिव्यता के साथ आयोजित हुआ कात्यायनी मंदिर का वार्षिकोत्सव
मनन ढिंगरा
ऋषिकेश। 13 नवंबर को शीशम झाड़ी स्थित श्री मां कात्यायनी मंदिर ज्ञान करतार आश्रम ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव बेहद श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ । इस मौके पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कलश यात्रा का आयोजन भी किया गया था । जिसमें अपने पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने सहभागिता कर महोत्सव में चार चांद लगा दिए।
शीशम झाड़ी स्थित कात्यायनी मंदिर का 11वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव उत्सव बेहद यादगार आयोजन साबित हुआ । जिसमें संतों और धर्माचार्यों के साथ धर्म प्रेमी जनता भी बेहद भक्ति भाव से सम्मिलित हुई ज्ञान करतार आश्रम के संस्थापक गुरविंदर सलूजा ने महोत्सव के समापन पर कुम्भाभिषेक सहित बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई विशाल भंडारे के साथ वार्षिक महोत्सव संपन्न हुआ । उन्होंने मंदिर एवं आश्रम के वार्षिक उत्सव में सहयोग के लिए तमाम सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया। इस अवसर पर वाधवान, गुरविंदर सलूजा, नमिता सलूजा, राजपाल खरोला, महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, महंत रवि पर प्रपन्नाचार्य , राम चौबे, अभिषेक शर्मा, नवल कपूर, सुधीर कालरा, राम प्रसाद, श्याम प्रसाद, परमेश्वर,कमल सिंह राणा, हर्ष जुनेजा, जगत, ललिता, हिमांशी, काजल, नीरज, आदि उपस्थित थे।