2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पुलकित सिंह नारंग
लक्सर। उत्तराखंड में लगातार रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जहां सूबे के मुखिया बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं तो वहीं बड़ी-बड़ी सैलरी लेने वाले अधिकारी रिश्वतखोरी की भेंट चढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले के ग्रामीण लक्सर क्षेत्र का प्रकाश में आया है जहां 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए चकबंदी लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मामला प्रह्लादपुर गांव निवासी अंकित नाम के किसान से उनकी जमीन को आबादी क्षेत्र में दर्ज करने की एवेज में आरोपी लेखपाल रिश्वत मांग रहा था। वहीं पीड़ित किसान ने विजिलेंस में आरोपी लेखपाल के खिलाफ कराई की शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए देहरादून से आई विजीलेंस की टीम ने लक्सर के बसेड़ी गांव में स्थित चकबंदी कार्यालय से आरोपी लेखपाल बृजमोहन को किया गिरफ्तार, ओर आगे की कार्यवाही कर रही है। सवाल यह उठता है कि जहां सूबे के मुखिया उत्तराखंड को भ्रष्ट अधिकारियों से मुक्त करना चाहते हैं तो वही दिन पर दिन बढ़ते रिश्वतखोरी के मामले एक चिंताजनक बनते जा रहा है जो एक शहर में चर्चा का विषय भी बना हुआ है, लगातार रिश्वतखोरी के मामले उत्तराखंड में प्रकाश में आ रहे हैं जो एक अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है।