बीएमएल मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल गंगा ग्रींस के बच्चों ने बाल दिवस पर वृद्धाश्रम में चलाया लंगर
हितेश चौहान
हरिद्वार। जिस प्रकार आकाश धरती से जल लेकर फिर पृथ्वी पर वर्षा कर देते है, उसी प्रकार सज्जन भी जिस वस्तु को ग्रहण करते हैं उसका दान भी करते हैं. – कालिदास
14.11.2024 को बी.एम. एल. मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल, गंगा ग्रींस हरिद्वार ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने रावली महदूद में एक वृद्धाश्रम का दौरा किया, जहां उन्हें विद्यार्थियों की ओर से राशन दिया गया ओर आज के दिन एक लंगर आयोजित किया गया । कक्षा 7 व 8 के छात्रों ने वृद्ध लोगों के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और विद्यालय की संगीत अध्यापिका रुबिया जी ने उनके लिए कुछ भजन गाए और वहाँ के वृद्ध लोगों ने भी साथ में गाकर वातावरण को खुशनुमा बनाया । विद्यार्थियों ने उनके साथ एक यादगार समय बिताया तथा उनकी दैनिक दिनचर्या और उनके जीवन के बारे में जाना और सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम के अध्यक्ष संजू शर्मा ने और सभी बुजुर्गों ने बच्चों का प्यार से स्वागत किया और बालदिवस की शुभकामनाएं दी ।
इस आयोजन को सफ़ल बनाने में हैड मिस्ट्रेस तपस्या मक्कर , एच आर मैनेजर विनोद डोभाल , सभी शिक्षिकाओं, विद्यालय के स्टाफ सहित सभी अभिभावकों का पूर्ण योगदान रहा।