मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने गरीब बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने गरीब बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। मसूरी के बारह कैंची रोड स्थित बच्चों को खाने पीने के समान वितरित का बच्चों को बाल दिवस के महत्व को बताया। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि ष् बच्चे ही हमारे देश का आने वाला भविष्य है और कई बच्चे गरीबी के चलते न तो उचित शिक्षा ले पाते है न ही आगे बढ़ पाते है हमें सबको मिलकर इन बच्चों की मदद करनी चाहिए और इन्हें आगे बढ़ने में सहयोग करना चाहिए। पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि सरकार द्वारा भी बच्चों के बेहतर शिक्षा और उनके विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को चलाया जा रहा है और सभी को व्यक्तिगत रूप से भी बच्चों की मदद करनी चाहिये। इस मौके पर व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार, रमेश कन्नौजिया, चंद्रकला सायना,अमित भट्ट,उज्जवल नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही,उमेद चंद कुमाई, सौरभ सिंह,राजेश शर्मा,जोगिंदर कुकरेजा सहित कई लोग मौजूद थे।