डीपीएस रानीपुर में तीन दिवसीय बॉस्केटबॉल ब्वाएज़ ओपन टूर्नामेंट का आगाज़
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में द डीपीएस सोसाईटी नई दिल्ली के तत्वावधान में आज तीन दिवसीय जोन-3 द डीपीएस बॉस्केटबॉल ब्वाएज़ ओपन टूर्नामेंट 2024 का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी0 एस0 मुरली ने ध्वजारोहण किया तथा पीवीसी गुंजन शुक्ला, मेंबर अमित तिवारी एवं प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा के साथ आकाश में गुब्बारे छोड़ कर टूर्नामेंट प्रारम्भ करने की घोषणा की। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किए तथा स्कूल बैंड ने मधूर धुनों से सभी का मन मोह लिया। डीपीएस रानीपुर छात्र परिषद के सदस्य चिराग सिंघानिया ने सभी खिलाडियों ने खेल भावना की शपथ दिलाई।
प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी आगंतुक खिलाड़ियों एवं उनके कोचों का स्वागत करते हुए कहा कि डीपीएस के सभी स्कूल एक संयुक्त परिवार की तरह हैं तथा प्रकार के खेल आयोजन बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक क्षमता के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि टी0 एस मुरली ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी प्रकार के खेल एक अनुशासित जीवनशैली देने के साथ साथ एक मजबूल मानसिक शक्ति भी प्रदान करतें है तथा डीपीएस रानीपुर द्वारा समय समय पर ऐसे आयोजन बच्चो के सर्वागींण विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के जोन-3 से 16 डीपीएस स्कूलों के लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें डीपीएस आगरा, डीपीएस बरेली, डीपीएस बिजनौर, डीपीएस दौलतपुर, डीपीएस एल्डिको लखनऊ, डीपीएस इटावा, डीपीएस हल्दवानी, डीपीएस हापुर, डीपीएस जानकीपुरम, डीपीएस झांसी, डीपीएस मेरठ, डीपीएस फेरूपुर, डीपीएस रानीपुर, डीपीएस रूड़की तथा डीपीएस वाराणसी की सम्मलित हैं।
आज प्रथम चरण में खेले गए मैचों के परिणाम निम्न प्रकार है।
पहला मैंच डीपीएस रानीपुर तथा डीपीएस दौलतपुर के बीच खेला गया जिसमें डीपीएस रानीपुर ने 78-10 के बडे़ अंतर से यह मैच जीत कर अगले चरण में प्रवेश किया वहीं डीपीएस बरेली ने डीपीएस मेरठ को 34-20 से हरा कर जीत दर्ज की। डीपीएस आगरा ने भी डीपीएस एल्डिको लखनउ को 37-31 के कड़े मुकाबले से पराजित किया। डीपीएस वाराणसी ने डीपीएस बिजनौर को 36-23 से हरा कर अगले चरण में प्रवेश किया एवं अन्य मैच में डीपीएस रूड़की ने डीपीएस झांसी को 47-17 के बडे़ अंतर से हराया वहीं डीपीएस इटावा ने 37-2 डीपीएस हापुड़ को शिकस्त दी।
टूर्नामेंट का समापन दिनांक 16 नबम्बर को किया जाएगा।