चिन्मय डिग्री कॉलेज में विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 14 नवंबर 2024 को चिन्मय डिग्री कॉलेज के एंटी ड्रग सेल द्वारा विश्व मधुमेह दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की एमसीडी टीम के सदस्य डॉक्टर अशोक तोमर, डॉ आलोक तिवारी, डॉ सुनील राणा व अन्य सदस्यों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए व्याख्यान दिए गए । छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में इस गतिविधि में भाग लिया। जिला सलाहकार डॉक्टर सुनील राणा ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति द्वारा विद्यार्थियों को मधुमेह से संबंधित बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा बताया कि नशा करने से भी मधुमेह बढ़ता है । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कई आंकड़ों के माध्यम से विद्यार्थियों को इस जानलेवा बीमारी मधुमेह व इससे जुड़ी बीमारियों के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार व नियमित व्यायाम को अपनाने का परामर्श दिया। डॉक्टर अशोक तोमर ने नशे के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को उनके बीमारियों से अवगत कराया। प्राचार्य डॉक्टर आलोक अग्रवाल ने टीम को धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ प्रदोष शर्मा, डॉ मनीषा, डॉक्टर रुचिरा चौधरी , श्रीमती सुरभि गुप्ता, मुस्कान, अभिनव जी ध्यानी, राजेश व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रदोष कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन डॉक्टर स्वाति शुक्ला ने मिशन प्रतिज्ञा से किया।