महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज में बाल दिवस पर स्पोर्ट्स डे का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज में बाल दिवस के उपलक्ष में स्पोर्ट्स डे आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें खो -खो,म्यूजिकल चेयर रेस, थ्री लैग रेस ,स्पून रेस, कबड्डी आदि खेलो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिया जलाकर तथा राष्ट्रगान एवं झंडी दिखाकर कॉलेज की पेरेंट्स गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉ अशोक शास्त्री और महाविद्यालय सचिव डॉ वीणा शास्त्री तथा डायरेक्टर डॉक्टर अल्पना शर्मा के द्वारा किया गया। गर्वनिंग बॉडी के सचिव डॉक्टर अशोक शास्त्री ने कहां की इस तरीके के खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। डॉ वीणा शास्त्री ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेलों का प्रतिदिन होना अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग, कॉमर्स विभाग, राजनीतिक विज्ञान विभाग और म्यूजिक विभाग की सभी छात्राएं शामिल रही । इसके साथ ही महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं -डॉक्टर मीनाक्षी गुप्ता, डॉक्टर शैलजा, डॉक्टर अनुराधा पांडे, श्रीमती मोनिका, डॉक्टर रूपाली गुप्ता, डॉक्टर मानसी हंस, डॉक्टर श्वेता शरण, श्रीमती एकता ,डॉक्टर सपना रानी ,श्रीमती गरिमा जैन,श्रीमती रिद्धि, कुमारी रानी। पुस्तकालय विभाग से श्रीमती सविता, श्री महावीर। कार्यालय विभाग से श्री गजेंद्र चौहान ,श्री राम गोपाल ,श्री इंद्रपाल, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती रेखा ,बाला, श्रीमती गीता ,गीता रानी शामिल रहीं। आज के इस खेल प्रतियोगिता में थी लेग रेस में प्रिया एवं आरती विजेता रही ,खो- खो के खेल में सौम्या की टीम विजेता रही। जिसमें स्नेहा ,खुशी ,लावण्या, आस्था ,मीनाक्षी ,आकृति, स्वाति ,आयशा शामिल रहीं एवं लेमन रेस में सृष्टि विजेता रहीं तथा म्यूजिक चेयर खेल में पूजा जडेजा विजेता रहीं। आज के इस खेल में सभी विजेताओं को कॉलेज की सचिव डॉक्टर वीणा शास्त्री के द्वारा ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया गया एवं कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर अल्पना शर्मा ने आज के खेल में सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।