केंद्रीय विद्यालय भेल हरिद्वार में बाल दिवस का रगारंग आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। केंद्रीय विद्यालय भेल में आज भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन प्रार्थना सभा में किया गया । प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने कई प्रस्तुतियां दी। कक्षा चतुर्थ स की छात्रा रुद्री ने चाचा नेहरु के विषय में सभी छात्रों को बताया। विद्यालय के संस्कृत शिक्षक निरंजन पाठक जी ने बाल दिवस के उपलक्ष में सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा बच्चों को बचपन का महत्व बताया। बचपन सभी के लिए एक अमूल्य समय है जो एक बार जाने पर वापस नहीं आता हम सभी को अपना बचपन खूब जीना चाहिए ।
रसायन विज्ञान के शिक्षक डॉ नवीन पंत ने रामचरितमानस के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों के विषय में बताया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर विद्यार्थियों के लिए एक गीत गाया, जिसके बोल है ‘बच्चे मन के सच्चे’।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती तरूणा कौर ने बच्चों को बताया शिक्षकों के अंदर ऊर्जा विद्यार्थियों को देखकर ही आती है उन्होंने बच्चों को चरित्र निर्माण के लिए प्रेरणा दी तथा अपनी पूरी क्षमता के साथ मेहनत करने के लिए कहा। प्रार्थना सभा की बात कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को ‘चंदू चैम्पियन ’ मूवी दिखाई गई जिससे बच्चे प्रेरित हो सके।
श्रीमती रजनी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती निमिषा, श्रीमती निधि, श्रीमती लवलीन ,श्रीमती अपर्णा, श्रीमती मनीषा ,सुश्री अनु वर्मा,सुश्री आराधना, श्रीमती नीलम सुश्री निर्मला,श्री संदीप भार्गव,श्री सतपाल, श्री अखिलेश शर्मा, श्री दीपक कुमार, श्री प्रवेश कुमार,श्री नवीन बडेरा, श्री राजीव शर्मा श्रीमती प्रियंका ,श्रीमती आकांक्षा आदि शिक्षक उपस्थित रहें।