लावारिस घूमते सात बालकों का रेस्क्यू कर एएचटीयू ने आश्रय गृह में दाखिल कराया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार। पुलिस महानिरीक्षक(अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल ) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के प्रभार में दिनांक 14/11/2024 को जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल द्वारा दौराने तलाश गुमशुदा/भौतिक सत्यापन बालक– बालिका / महिला पुरुष हरिद्वार क्षेत्र से अलग अलग जगह से 7 बालको को लावारिश हालत में रेस्क्यू किया गया (1) नितिन पुत्र कमलेश उम्र 11 वर्ष माता मोहिनी निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश (2) अमन पुत्र सन्तोष उम्र 12 वर्ष माता रीना निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश (3) गणेश उर्फ गोलू पुत्र गोपाल उम्र 14 वर्ष हाल निवासी काशीपुरा ब्रह्मपुरी हरिद्वार तीनों बालकों को रेलवे स्टेशन ज्वालापुर से रेस्क्यू किया गया। अन्य चार बालकों को हर की पौड़ी क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया (4) आदिल पुत्र स्व शमशाद उम्र 14 वर्ष माता नूरजहां निवासी धनपुरा लक्सर हरिद्वार। (5) शिवकुमार पुत्र मोहर सिंह उम्र 16 वर्ष माता मेमता निवासी ग्राम गंज चंदौसी उत्तर प्रदेश। (6) राजा उर्फ जैद पुत्र नूर अलम उम्र 12 वर्ष माता परमीना निवासी जलालपुर मेवात राजस्थान।(7) सुरज पुत्र स्व पप्पू उम्र 11 वर्ष माता सुनीत निवासी हापुड़ उत्तर प्रदेश। सभी बालक अपने अपने घर से बिना बताए हरिद्वार आ गए थे।
टीम द्वारा सभी बालकों को रेस्क्यू कर AHTU कार्यालय लाया गया जहां पर बालकों की काउंसलिंग कर उनके परिजनों के सम्बंध में जानकारी ली गई। बाद काउंसलिंगआदेशानुसार प्रभारी महोदय के बालकों को चिकित्सा परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय हरिद्वार ले जाया गया बाद चिकित्सा परीक्षण के उपरोक्त सभी बालकों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर समिति द्वारा बालकों की काउंसलिंग प्रक्रिया की गई और आदेशानुसार बाल कल्याण समिति के सभी बालकों को खुला आश्रय गृह कनखल में आश्रय दिलवाया गया।
आदेशानुसार प्रभारी के बालकों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है।।
टीम:–
1.हे0का0 राकेश कुमार
2. म0का0 सुल्ताना
3. म0का0 बबीता
4. का0 मुकेश कुमार
5. का0 दीपक चंद।