गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर भैया जी जोशी ने गुरुद्वारे में मत्था टेककर की अरदास
कुलदीप शर्मा
हरिद्वार। गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निवर्तमान सरकार्यवाह श्रीमान भैया जी जोशी ने आज गुरुद्वारा श्री सिंह सभा ललतारा पुल पर मत्था टेका तथा अरदास की। समिति की ओर से उन्हें सरोपा भेंट किया गया। समिति के साथ बातें करते हुए भैया जी जोशी ने अपने जीवन का एक उदाहरण बताया कि एक बार प्रकाश पर्व के अवसर पर वह बंगाल के सिलीगुड़ी में थे। वहां कोई गुरुद्वारा नहीं था। निकटतम गुरुद्वारा जलपाईगुड़ी में था। भैया जी जोशी जलपाईगुड़ी पहुंचे तो वहां गुरुद्वारे की व्यवस्था केवल एक व्यक्ति करते थे। भैया जी जोशी ने पूछा कि यह गुरुद्वारा कैसे यहां बना? उस व्यक्ति ने बताया कि गुरु नानक देव जी एक बार अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करते हुए एक रात यहां पर रुके थे। उन्हीं की स्मृति में यह गुरुद्वारा बनाया गया है। भैया जी जोशी ने गुरु नानक देव जी के जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेकर वर्तमान समय में समाज को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
समिति के सदस्यों ने बताया कि गुरु नानक देव की अनेकों बार हरिद्वार आए। एक बार हर की पैड़ी पर जब कुछ पंडित सूर्य को जल चढ़ा रहे थे, तो गुरु नानक देव जी पंजाब में अपने खेतों की ओर मुंह करके उनको जल चढ़ाने लगे। वहां जब पंडितों ने उनसे पूछा कि यह क्या कर रहे हो, तो गुरु नानक देव जी ने बताया कि जब आपके द्वारा चढ़ाया गया जल करोड़ों किलोमीटर दूर सूर्य तक पहुंच सकता है, तो मेरे द्वारा चढ़ाया गया जल यहां से 500 किलोमीटर दूर क्या मेरे खेतों तक नहीं जा सकता? इस प्रकार हम देखते हैं कि गुरु नानक देव जी ने समाज में आडंबर विहीन हिंदू धर्म अपनाने की प्रेरणा दी। भैया जी जोशी के साथ हरिद्वार जिले के माननीय जिला संघ चालक श्रीमान डॉक्टर यतींद्र नागियान, जिला प्रचार प्रमुख श्री देवेश जी, हरिद्वार के नगर कार्यवाह डॉक्टर अनुराग जी, नगर प्रचारक श्री त्रिवेंद्र सिंह जी, नगर पर्यावरण प्रमुख श्री अर्पित जी, नगर की प्रचार टोली के सदस्य श्री मनीष जी, डॉ परविंदर कुमार, हरिद्वार नगर निगम के पार्षद परमिंदर गिल भी उपस्थित थे।