डीपीएस रानीपुर में चल रही बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने झोंका दमखम
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में तीन दिवसीय जोन-3 द डीपीएस बॉस्केटबॉल ब्वाएज़ ओपन टूर्नामेंट 2024 के दूसरे दिन खिलाड़ियों का जोश व उत्साह देखते ही बन रहा है। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के जोन-3 से 16 डीपीएस स्कूलों के लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं । पूल फिक्सचर के अनुसार डीपीएस रानीपुर के डबल बॉस्केटबॉल कोर्ट में बालक वर्ग के ओपन मुकाबले लगातार खेले जा रहें। सभी खिलाड़ी क्वार्टर फाईनल मे जगह बनाने को अपना दमखम दिखाते हुए अगले चरण के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
आज भोजनावकाश से पहले आठ लीग मैच खेले गए जिसमें डीपीएस रूड़की, डीपीएस रानीपुर, डीपीएस बरेली, डीपीएस हापुड़, डीपीएस जानकीपुरम, डीपीएस बिजनोर, डीपीएस आगरा, डीपीएस फेरुपुर, डीपीएस झांसी, डीपीएस दौलतपुर, डीपीएस इटावा, डीपीएस मेरठ, डीपीएस हल्दवानी, डीपीएस वाराणसी, डीपीएस एल्डिको लखनऊ, के बीच मुकाबले हुए जिसमें अपने अपने पूल से जीत हासिल करते हुए डीपीएस रूड़की डीपीएस इटावा, डीपीएस बरेली, डीपीएस रानीपुर, डीपीएस हल्दवानी, डीपीएस एल्डिको लखनऊ, डीपीएस आगरा तथा डीपीएस जानकीपुरम ने क्वार्टर फाईनल में अपनी जगह बनाई।
प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने बताया कि सभी टीमें आज शाम तक क्वार्टर फाईनल खेल कर सेमीफाईनल में जगह बना लेंगी तथा कल सेमी फाईनल तथा फाईनल मैच खेले जाएंगे साथ ही कल दोपहर बाद विजेताओं की घोषणा के साथ जोन-3 द डीपीएस बॉस्केटबॉल ब्वाएज़ ओपन टूर्नामेंट 2024 के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।